CPL में कायरन पोलार्ड का धमाका: 19 गेंदों में खत्म किया मैच; देखें धुआंधार बल्लेबाजी का यह वीडियो
पोलार्ड ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को हार के मुहाने से जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया।
अद्यतन - Sep 11, 2024 11:32 am

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाने के बाद भी अपनी बल्लेबाजी की धार को बरकरार रखा है। वह भले ही अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों और आईपीएल में मुंबई इंडियंस को कोचिंग दे रहे हों, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आई है। वर्तमान में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में कायरन पोलार्ड अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं।
पोलार्ड ने CPL में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चौकों और छक्कों की बारिश कर दी। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मैच में रोमांचक जीत दर्ज की।
कायरन पोलार्ड ने छक्कों की लगाई लाइन
मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हाथ से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन पोलार्ड ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को हार के मुहाने से जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया।
खासतौर पर 19वें ओवर में पोलार्ड ने 4 छक्के लगाकर मैच का रुख बदल दिया। इस ओवर में 4 छक्कों के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में केवल 3 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर अकील हुसैन ने चौका मारकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
देखें पोलार्ड की धुआँधारी बल्लेबाजी का वह वीडियो
KIERON POLLARD MADNESS IN CPL…..!!!! 🤯
TKR needed 27 runs from 11 balls then Pollard smashed 6,0,6,6,6 to register a great comeback win.
Captain Pollard scored 52* runs from 19 balls including 7 sixes in the chase. 🔥 pic.twitter.com/yHPwUSrcGS
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
मैच की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। सेंट लूसिया किंग्स की ओर से रोस्टन चेज़ ने सर्वाधिक 56 रन बनाए और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 34 रनों का योगदान दिया। सेंट लूसिया किंग्स ने 6 विकेट पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से शकरे पैरिस ने 57 रन बनाए, जबकि कायरन पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
CPL के इस मुकाबले में पोलार्ड की इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी बल्लेबाजी में अब भी वही आक्रामकता और धैर्य है, जो उन्हें दुनिया के बेहतरीन फिनिशरों में शुमार करता है।