आखिरकार चला विराट कोहली का बल्ला और RCB को अहम मुकाबले में मिली जीत तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिरकार चला विराट कोहली का बल्ला और RCB को अहम मुकाबले में मिली जीत तो सोशल मीडिया पर सभी ने दी यह प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 54 गेंदों में शानदार 73 रनों की पारी खेली।

Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 67वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के साथ प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। इसके बाद RCB की टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

हार्दिक पांड्या ने खेली कप्तानी पारी और टीम को पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके जिसमें पहला विकेट गिल के रूप में गिरा जो 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैथ्यू वेड भी 16 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिससे गुजरात टाइटंस पहले 6 ओवरों में 38 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

यहां से कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए स्कोर को एक छोर से बढ़ाने का काम किया। जिसमें दूसरे छोर से उन्हें साहा जो 31 रन बनाकर पवेलियन लौट उनका और डेविड मिलर 34 रन ने उनका बखूबी साथ दिया। इसके अलावा अंतिम के ओवरों में राशिद खान ने 6 गेंदों 19 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 20 ओवरों में 168 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

वहीं हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी में हेजलवुड ने 2 जबकि हसरंगा और मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मैच कर दिया एकतरफा

169 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओपनिंग जोड़ी फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर 55 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों ने पारी को समझदारी से आगे बढ़ाते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को बिल्कुल भी हावी होने का मौका नहीं दिया। दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। फाफ डु प्लेसिस इस मैच में 38 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

इसके अलावा कोहली एक छोर से लगातार शानदार बल्लेबाजी करना जारी रखे हुए थे, जिसमें उनके बल्ले से भी 54 गेंदों में 73 की पारी देखने को मिली। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 40 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के साथ टीम को 18.4 ओवरों में टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।

यहां पर देखिए RCB की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/rpsingh/status/1527344195702489088

https://twitter.com/mukundabhinav/status/1527330470089744384

close whatsapp