आईपीएल के इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने सहयोगी स्टाफ की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने सहयोगी स्टाफ की घोषणा

Kings XI Punjab. (Photo Source: Twitter)
Kings XI Punjab. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है और इसी कारण सभी टीम अपनी तैयारीं को अंतिम रूप देने में इस समय लगी हुईं है जिसमे वे अपनी टीम के कप्तान से लेकर टीम का सहयोगी स्टाफ की घोषणा जिसमे अब किंग्स इलेवन पंजाब ने इसका ऐलान कर दिया है, जहाँ वे अपने कप्तान का चुनाव पहले ही कर चुके थे अब उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सीजन सपोर्ट स्टाफ का भी चयन कर लिया है.

पूरी नयी टीम उतरेगी इस सीजन

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के सीजन एक बिल्कुल नईं टीम के साथ खेलने के लिए उतरेगी क्योंकी उन्होंने इस सीजन की नीलामी के पहले सिर्फ अक्षर पटेल को ही रिटेन किया था जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान खरीदा जिसमे इस सीजन कप्तानी कर रहे रविचंद्रन अश्विन के अलावा युवराज सिंह, लोकेश राहुल, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी शामिल है.

वेंकटेश प्रसाद बने गेंदबाजी कोच

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और शुक्रवार को जूनियर चयन समिति के पद से इस्तीफा देने वाले वेंकटेश प्रसाद को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपना गेंदबाजी कोच बनाया है जिसका ऐलान किंग्स इलेवन पंजाब ने आज दोपहर को कर दिया और इसी कारण वेंकटेश प्रसाद को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था ताकि वे पंजाब की टीम से जुड़ सके.

ब्रेड हॉज बने मुख्य कोच

इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुख्य कोच के रूप में ब्रेड हॉज को नियुक्त किया है जिस पर हॉज ने मिड डे से बातचीत में कहा कि “इस बार हमने जो टीम बनायीं है वह काफी शानदार है और साथ ही कोचिंग स्टाफ में भी काफी अच्छे लोग शामिल किये गयें है जिसने साथ काम करने में अच्छा लगेगा.” दिल्ली टीम के पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास को इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपना सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया है.

इसके अलावा श्यामल वल्लभजी को टेक्नीकल कोच और निशंता बोर्दोली को फील्डिंग कोच बनाया गया है टीम के स्ट्रेंग्थ और कंडिशनिंग कोच निशांत ठाकुर को बनाया गया है. किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेन्द्र सहवाग इन सभी नियुक्तियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हमें इस बार काफी खुशी है कि हमारे साथ कई विदेशी कोच जुड़े है जिसमे इस बार वेंकटेश प्रसाद भी और मुझे विश्वास है कि टीम को इसका लाभ जरुर मिलेगा.”

close whatsapp