आईपीएल 2018: पंजाब ने चेन्नई को हराया, धोनी की शानदार पारी भी नही काम आई - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: पंजाब ने चेन्नई को हराया, धोनी की शानदार पारी भी नही काम आई

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab players celebrate fall of a wicket. (Photo: IANS)

IPL सीजन 11 के 12 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का धमाकेदार मुकाबला हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी की. किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही. राहुल और क्रिस गेल ने ओपनिंग बल्लेबाजी की जिसमें क्रिस गेल की धमाकेदार पारी की चर्चा हो रही है क्योंकि क्रिस गेल और धोनी की चर्चा हो रही है. गेल ने 33 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली. जबकि धोनी ने नाबाद 79 रन बनाए.  वहीं राहुल ने भी 22 गेंद पर 37 रन लगाया. लेकिन इस शानदार बल्लेबाजी भी जीत नही दिला सकी.

वही गेल और राहुल के आउट होने के बाद मयंक और युवराज सिंह पर टीम का भार आया इन दोनों खिलाड़ियो ने अच्छी ट्यूनिंग बैठाते हुए. युवराज सिंह ने जहां 13 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली तो मयंक अग्रवाल ने 19 गेंद पर 30 रन जड़ दिया. इनके बाद फिंच जीरो पर आउट हुए. इनके बाद नैयर आये और 17 गेंद पर 19 रन लगाकर स्कोर को बड़ा कर दिया. इनके साथ अश्विन ने 11 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली. आखिर में धोनी ने और एस एन ठाकुर ने मिलकर अश्विन को आउट कर दिया. जबकि एंड्रयू टाई ने 4 गेंद पर 3 रन बनाकर 20 ओवर में 197 रन 7 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया.

वही चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब के दिए गए 198 रनों के लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी लेकिन चेन्नई की शुरुआत ही खराब रही टीम के ओपनर बल्लेबाज विजय और वाटसन 12 और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.  जिसके बाद टीम पर दबाव बन गया वही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने रायडू आये जिन्होंने टीम को मुसीबत से निकालने की पूरी कोशिश की और 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. लेकिन रायडू को अश्विन ने रन आउट कर पवेलियन भेज दिया जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लड़खड़ा सी गई.

वही रायडू के बाद आये बलिंग्स भी कुछ खास नही कर सके और 8 गेंद पर 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए. वही अब टीम का पूरा भाग महेंद्र सिंह धोनी पर आ गया. और धोनी अपने फॉर्म में दिखें धोनी ने इस मैच में जिस वक्त धोनी ने अर्ध शतक लगाया उस वक्त टीम को 13 गेंद पर 42 रनो की जरूरत थी. वही धोनी और जडेजा टीम को जिताने की कोशिश की धोनी ने 79 रन तो रविंद्र जडेजा 13 बॉल पर 19 बनाया. मगर दोनों की ये मेहनत कोई रंग नही लाई. और मैच हार गई.

close whatsapp