इस खिलाड़ी के RR में शामिल होने से चमकने वाली है रियान पराग की किस्मत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस खिलाड़ी के RR में शामिल होने से चमकने वाली है रियान पराग की किस्मत!

रियान पराग और अश्विन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

Riyan Parag, IPL, RR
Riyan Parag. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग IPL2022 में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। राजस्थान रायल्स के युवा आलराउंडर रियान पराग ने कहा कि वह आगामी आइपीएल सत्र में भारत के दिग्गज आफ स्पिनर का दिमाग पढ़कर सीखना चाहते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक बिडिंग वॉर के बाद आरआर ने अश्विन को पांच करोड़ रुपये की लागत से हासिल करने में कामयाबी हासिल की। इस बीच, पराग के लिए यह चौथा IPL  सत्र होगा। उनकी टीम 29 मार्च (मंगलवार) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। गुवाहाटी के क्रिकेटर के पास पहले से ही 30 IPL मैच खेलने का अनुभव है।

ऑलराउंडर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 3.80 करोड़ रुपये की लागत से रॉयल्स द्वारा वापस खरीदा गया था और वह इस साल फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। क्योंकि वो अभी तक इस लीग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

अश्विन के साथ खेलने की बात पर क्या बोले रियान पराग?

इस बीच इंडिया टुडे के हवाले से पराग ने कहा कि, “यह निश्चित तौर पर अश्विन होंगे, अगर वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो भी वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनरों में से एक हैं। मैं निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में अपने साथ लाल गेंद लेकर आऊंगा, जिससे कि टूर्नामेंट में उनसे कुछ सीख सकूं।

उन्होंने आगे कहा कि,  “लेकिन सफेद गेंद के साथ भी, मुझे लगता है कि मैं उनके दिमाग को पढ़कर सीख सकता हूं। मुझे लगता है कि मेरी सफेद गेंद की गेंदबाजी सीजन के बाद काफी बेहतर होने वाली है। यह टीम मेरे लिए इतना मायने इसलिए रखती है क्योंकि परिवार का माहौल है, जहां हर कोई आपका ख्याल रखता है, हर कोई बहुत मिलनसार है।

आईपीएल में पराग के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 30 मैचों में 286 रन बनाए हैं। इस लीग में मध्यक्रम के बल्लेबाज का औसत लगभग 17 का है वहीं उनका स्ट्राइक रेट 118.53 का है जो इस फॉर्मेट के नजर से अच्छा नहीं है। उन्होंने टूर्नामेंट में अर्धशतक भी लगाया है। गेंद के साथ रियान पराग तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं।

close whatsapp