Viral Video: 'किसे सीखाएगा कैच पकड़ना..'- फैन ने सरेआम खोल दी Hasan Ali की पोल, गुस्से से लाल हुआ खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Viral Video: ‘किसे सीखाएगा कैच पकड़ना..’- फैन ने सरेआम खोल दी Hasan Ali की पोल, गुस्से से लाल हुआ खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैंस की भीड़ में से कोई एक फैन हसन अली के कैचिंग स्किल्स पर सवाल खड़े कर रहा है। 

Hasan Ali (Photo Source: X/Twitter)
Hasan Ali (Photo Source: X/Twitter)

Hasan Ali: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने घर पर अपना डॉमिनेंस दिखाते हुए पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसमें टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था।

भारी मात्रा में फैंस डेविड वॉर्नर को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। डेविड वॉर्नर के रिटायरिंग स्पीच के दौरान पूरे फैंस को स्टेडियम के अंदर आने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) ने गलत हरकत कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फैन पर भड़के Hasan Ali

डेविड वॉर्नर का रिटायरिंग स्पीच सुनने के लिए सभी फैंस मैदान में मौजूद थे। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के बाद फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स का ऑटोग्राफ लेने के लिए रूके हुए थे। फैंस की भीड़ में से कोई एक फैन हसन अली (Hasan Ali) के कैचिंग स्किल्स पर सवाल खड़े कर रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक फैन कह रहा है कि, ‘आओ कैच पकड़ना सीखाऊं’ यह सुनकर हसन अली को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। हसन अली ने फैन को जवाब देते हुए कहा, ‘हां भाई किसे सीखाएगा कैच पकड़ना।’

यह भी पढ़े- दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए दावेदार खिलाड़ियों की हुई घोषणा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने खराब फील्डिंग के चलते काफी ज्यादा ट्रोल होती है, इसमें कोई नई बात नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हसन अली (Hasan Ali) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 4 पारियों में वह 2.76 की इकॉनमी से मात्र 2 ही विकेट ले पाए।

यहां देखें वीडियो-

न्यूजीलैंड दौरे में जाएगी पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आगामी टूर्नामेंट की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सीरीज खेलेगी।

close whatsapp