गेंद और बल्ला छोड़ वेंकटेश अय्यर सोशल मीडिया पर ठुमके लगा रहे हैं भाई इन दिनों - क्रिकट्रैकर हिंदी

गेंद और बल्ला छोड़ वेंकटेश अय्यर सोशल मीडिया पर ठुमके लगा रहे हैं भाई इन दिनों

सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी पोस्ट डाल रहे हैं वेंकटेश अय्यर।

Venkatesh Iyer (Image Credit- Instagram)
Venkatesh Iyer (Image Credit- Instagram)

IPL का महज एक सीजन काफी होता है किसी भी खिलाड़ी को स्टार बनाने के लिए, उनमें से एक नाम ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का भी भी है। जहां वेंकटेश अय्यर ने भी KKR से कुछ ही मुकाबले खेलते हुए अपना नाम कमाया था, जिसके बाद सीधे वो टीम इंडिया में आ गए और अब ये खिलाड़ी IPL में लगातार अपने बल्ले से रन निकाल रहा है।

IPL 2023 में KKR के लिए वेंकटेश अय्यर ने रचा इतिहास

IPL इतिहास का सबसे पहला मैच KKR और RCB के बीच हुआ था, जहां इस मैच में KKR की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार शतक लगाया था। मैकुलम का ये शतक साल 2008 में आया था और उसके बाद KKR का कोई भी बल्लेबाज IPL में शतक नहीं लगा पाया था। लेकिन इस साल वेंकटेश अय्यर का नाम भी खास लिस्ट में आ गया और वो KKR की तरफ से IPL में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

अर! ये किस लाइन में आ गए वेंकटेश अय्यर?

*सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी पोस्ट डाल रहे हैं वेंकटेश अय्यर।
*इस बार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने डाली अपनी डांस रील।
*साउथ के किसी गाने पर डांस करता नजर आया ये खिलाड़ी।
*इस तरह की रील पहली बार शेयर की है अय्यर ने सोशल मीडिया पर।

वेंकटेश अय्यर की डांस रील आप भी देख लो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Venkatesh R Iyer (@venky_iyer)

स्टाइल के मामले में ये ऑलराउंडर भी नहीं है पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Venkatesh R Iyer (@venky_iyer)

IPL के बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करना होगा अय्यर को

ये ऑलराउंडर खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, वहीं इस साल IPL 2023 अय्यर ने KKR के लिए कुल 14 मैच खेले थे, जहां इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 404 रन बनाए थे और एक शतक के साथ 2 अर्धशतक भी लगाए थे। दूसरी ओर आगामी घरेलू सत्र में भी अय्यर को रन बनाने होंगे और साथ ही गेंद से भी कमाल करना होगा, तभी ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp