आईपीएल के इस सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने हीथ स्ट्रीक को बनाया अपना गेंदबाजी कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने हीथ स्ट्रीक को बनाया अपना गेंदबाजी कोच

Heath Streak. (Photo Source: Twitter)
Heath Streak. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन को शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है और इसी कारण सभी टीम इस सीजन के शुरू होने से पहले कोई भी ऐसी कमी को नहीं छोड़ना चाहते है जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़े क्योंकी आईपीएल में सिर्फ अच्छे खिलाड़ी लेने एक टीम अच्छी नहीं बनती बल्कि सहयोगी स्टाफ में भी अच्छे लोग मौजूद होने चाहिए.

केकेआर ने इस खिलाड़ी को बनाया गेंदबाजी कोच

कोलकाता नाईट राइडर्स ने कुछ दिन पहले इस आईपीएल सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इस टीम का नया कप्तान बनाया था इसके बाद टीम ने आज इस सीजन के लिए अपने नयें गेंदबाजी कोच की भी नियुक्ति कर दी है जिसमे उन्होंने जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच बनाया है.

फुल टाइम कोच बने

 

हीथ स्ट्रीक को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपना फ़ुल टाइम गेंदबाजी कोच बनाया है इस सीजन के लिए. इससे पहले स्ट्रीक पिछले सीजन में गुजरात लायंस के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका अदा कर रहे थे और जब गुजरात लायंस की टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं है, तो स्ट्रीक कोलकाता की टीम के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका को अदा करेंगे. स्टिक के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है क्योंकी उन्होंने जिम्बाब्वे और बांग्लादेश टीम के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका को अदा कर चुके है और इस समय स्ट्रीक जिम्बाब्वे टीम के मुख्य कोच की भूमिका को निभा रहे है.

बालाजी की जगह बने कोच

आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका को भारतीय टीम के पूरे तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी निभा रहे थे जो इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बन गयें है इसी कारण केकेआर की टीम ने जिम्बाब्वे के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम के गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

close whatsapp