IPL 2024: इकाना स्टेडियम में सुनील नारायण ने LSG के खिलाफ बरपाया कहर, KKR ने एक और मुकाबला किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: इकाना स्टेडियम में सुनील नारायण ने LSG के खिलाफ बरपाया कहर, KKR ने एक और मुकाबला किया अपने नाम

सुनील नारायण ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली।

KKR (Pic Source-X)
KKR (Pic Source-X)

आज यानी 5 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहतरीन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हराया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

बता दें, कोलकाता ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 235 रन बनाए। टीम की ओर से सुनील नारायण ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। सुनील नारायण ने लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

सुनील नारायण के अलावा फिल साल्ट ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रमनदीप सिंह ने छह गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 25* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने 32 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने एक-एक किट अपने नाम किया। युद्धवीर सिंह चरक ने भी एक विकेट हासिल किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स 137 पर ऑलआउट हो गया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। मेजबान की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 25 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए जबकि आयुष बडोनी ने 15 रनों का योगदान दिया।

सुनील नारायण ने गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट झटका। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि आंद्रे रसल ने दो विकेट हासिल किए। कोलकाता टीम ने 98 रनों से इस मैच को अपने नाम किया।

https://twitter.com/veejuparmar/status/1787180759112892537

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए