IPL 2024: 12 साल के लंबे अंतराल के बाद KKR ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी करारी शिकस्त, मेजबान इस सीजन के प्लेऑफ से हुई बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: 12 साल के लंबे अंतराल के बाद KKR ने MI को वानखेड़े स्टेडियम में दी करारी शिकस्त, मेजबान इस सीजन के प्लेऑफ से हुई बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।

KKR (Pic Source-X)
KKR (Pic Source-X)

आज यानी 3 मई को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। वेंकटेश अय्यर के अलावा मनीष पांडे ने 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। Angkrish Raghuvanshi ने 13 रनों का योगदान दिया।

इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह के अलावा नुवान थुसारा ने भी तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किया जबकि एक विकेट पीयूष चावला ने हासिल किया।

सूर्यकुमार यादव मुंबई को जीत दिलाने में रहे नाकाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और इसी वजह से टीम कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई। मुंबई इंडियंस इस मैच में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि टिम डेविड ने 24 रनों का योगदान दिया।

इशान किशन इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 11 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जबकि सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/Ro45Wrld/status/1786454656954286256

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए