आईपीएल शुरू होने से पहले क्या कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सब कुछ सही हो जायेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल शुरू होने से पहले क्या कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सब कुछ सही हो जायेगा

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का ख़िताब 2 बार अपने नाम करने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस साल अभी तक सीजन शुरू होने से पहले काफी सारी बुरी खबरें आ चुकी है जिसमे पहले क्रिस लिन का चोटिल होना उसके बाद आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क के खेलने पर संशय की स्थिति बनी रहना और कुछ दिन पहले ही सुनील नारायण को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण उनके खेलने पर दुविधा है और ये चारों विदेशी खिलाड़ी कोलकाता टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकी इनमे से एक भी बाहर जोटा है तो उनकी इस सीजन कप जीतने के उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.

अच्छी खबर आयीं कोलकाता के लिए

क्रिस लिन और आंद्रे रसेल के ना खेलने से टीम के लिए काफी बड़ी समस्या खड़ी हो जाती क्योंकी ये दोनों ही खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में महारथी है. रसेल जो पिछले सीजन में एक साल किए बैन की वजह से नहीं खेल सके थे उससे टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही जुड़ जायेंगे.

कोलकाता नाईट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने बुधवार को ये बात कही कि टीम के 2 विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही टीम के लिए उपलब्ध होंगे. कोलकाता नाईट राइडर्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

स्टार्क की वापसी की भी उम्मीद

वेंकी मैसूर ने सौरव गांगुली की बुक लांच के मौके पर कहा कि “हमें इस बात को आशा है कि लिन और रसेल 8 अप्रैल से पहले टीम के साथ जुड़ जायेंगे वहीँ स्टार्क के बारे में जो खबर मिली है उसके अनुसार वह पूरी तरह ठीक है और अपनी चोट से उबर रहे है. 

वहीँ नारायण पर बोलते हुए कहा कि “यह हमारे लिए थोडा सा अजीब स्थिति है उसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला जिसमे 2 से 3 सीरीज का वह हिस्सा रहा और उस समय किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आयीं है.”

close whatsapp