KKR Team in Varanasi: देर रात अचानक बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे कोलकाता के खिलाड़ी; देखें वीडियो

KKR Team in Varanasi: देर रात अचानक बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे कोलकाता के खिलाड़ी; देखें वीडियो

कोलकाता इस आईपीएल सीजन में खेले गए 11 मैचों में 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंटस के साथ अंकतालिका में टेबल टॉप पर हैं। 

KKR Team Varansi Visit (Pic Source X)
KKR Team Varansi Visit (Pic Source X)

KKR Team in Varanasi: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम एक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में फंस गई जब उन्हें पैसे खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था।

इस मैच के बाद कोलकाता की टीम चार्टर प्लेन से लखनऊ से कोलकाता के लिए रवाना हो गई थी। लेकिन देर रात खराब मौसम के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स का विमान दो बार लैंडिंग में विफल रहा और टीम कोलकाता नहीं पहुंच सकी।

खराब मौसम के कारण KKR टीम की फ्लाइट पहुंची बनारस

कोलकाता में सोमवार को तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हुई थी। ऐसे में खराब मौसम के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स की चार्टर्ड फ्लाइट सफल लैंडिंग नहीं कर सकी। इसलिए विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया गया और इसे गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया।

इस बात की अपडेट खुद कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी। वहीं, दोपहर 1:20 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक और अपडेट दिया और बताया कि KKR टीम को गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के बाद एक और असफल लैंडिंग का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनकी फ्लाइट को वाराणसी की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

Varansi पहुंचते ही KKR की टीम ने किए बाबा काशीविश्वनाथ और गंगा नदी के दर्शन 

KKR ने बताया कि टीम को वाराणसी के एक होटल में ठहरना पड़ा। वहीं, बनारस आने के बाद खिलाड़ी बाबा महादेव की नगरी में सैर सपाटे के लिए निकाल गए। खिलाड़ियों ने बाबा काशी विश्वनाथ शिव मंदिर और गंगा नदी का दर्शन किया। इसके बाद सब ने नाव से सभी घाट घूमे। अपने अगले मैच से पहले खिलाड़ियों ने बाबा महादेव की नगरी में बेहतरीन समय बिताया।

देखें KKR टीम का Varanasi घूमने का वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना अगला मैच 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। कोलकाता की बात करें तो उन्होंने इस आईपीएल सीजन में खेले गए 11 मैचों में 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंटस के साथ अंकतालिका में टेबल टॉप पर हैं।

close whatsapp