इधर रिंकू सिंह बने Vlogger, उधर KKR टीम ने शुरू की IPL 2025 के लिए अपनी तैयारी
KKR टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है।
अद्यतन - Feb 23, 2025 5:41 pm

IPL 2025 अगले महीने से शुरू हो जाएगा, ऐसे में कई टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां इस लिस्ट में KKR टीम का नाम भी जुड़ गया है, ऐसे में टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के प्रमुख खिलाड़ी की मस्ती दिखी है और वो फिर टीम की मेहनत भी नजर आई है।
अभी तक KKR टीम के नए कप्तान का नहीं हुआ ऐलान
KKR टीम ने साल 2024 में IPL का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद भी टीम ने इस खिलाड़ी को ना रिटेन किया और ना वापस खरीदा। ऐसे में अब KKR टीम का अगला कप्तान कौन होगा, इसका अभी तक ऐलान नहीं किया गया है और ना ही किसी खिलाड़ी का नाम इस रेस में आगे आ रहा है। दूसरी ओर श्रेयस अब पंजाब टीम का हिस्सा हैं, साथ ही इस टीम ने अय्यर को कप्तान भी बना दिया है इस सीजन के लिए। पंजाब टीम का नाम भी उन टीमों की लिस्ट में आता है, जो आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है और देखना अहम होगा की अय्यर की कप्तानी में टीम पहला खिताब जीत पाती है या नहीं।
खास कैंप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं KKR टीम के खिलाड़ी
*KKR टीम के सोशल मीडिया पर हाल ही में एक खास वीडियो शेयर किया गया है।
*जहां इस वीडियो की शुरूआत रिंकू सिंह ने अपने ही अलग अंदाज में की है।
*जिसके बाद टीम के कुछ खिलाड़ी Pre-Season Camp में कड़ी मेहनत करते दिखे।
*इस दौरान बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने नेट्स मेें दिखाया अपना पूरा जोश।
KKR टीम का ये वीडियो आपको भी पसंद आएगा
काफी खुश दिख रहे हैं कैंप के बीच ये खिलाड़ी
IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है KKR टीम
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे