IPL 2022: देखिए वीडियो कैसे एविन लुईस ने शानदार कैच लपकर KKR से छिना मैच
जीत के इतने करीब आने के बाद भी केकेआर को एविन लुईस के कारण लौटना पड़ा खाली हाथ।
अद्यतन - May 19, 2022 11:25 am

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 66वें रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 मई को खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन अंत में एविन लुईस ने शानदार कैच लपक कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 18 अंको के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। हालांकि, इस रोमांचक आईपीएल 2022 (IPL 2022) मुकाबले में एक ऐसा भी पल आया, जब लगा कि अब मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथो से फिसल गया है, लेकिन तभी एविन लुईस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि रिंकू सिंह समेत कोलकाता फैंस स्तब्ध रह गए और लखनऊ ने बाजी मार ली।
जीत के इतने करीब आने के बाद भी केकेआर को लौटना पड़ा खाली हाथ
जीत के लिए 210 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर (KKR) ने लगभग मैच जीत ही लिया था कि अंतिम ओवर में पासा ही पलट गया और इसका पूरा श्रेय मार्कस स्टॉयनिस और एविन लुईस को जाता है। आपको बता दें, इस मैच ने फैंस की धड़कने तो तब रोक दी थी, जब केकेआर (KKR) को आखिरी 3 गेंदों पर 5 रनों की जरूरत थी, और रिंकू सिंह ने अगली ही गेंद पर फुर्ती दिखाकर दो रन बटोर लिए थे। जिसके बाद ऐसा लगा कि मैच अब केकेआर (KKR) की झोली में आ गया है, क्योंकि फ्रेंचाइजी को जीत के लिए 2 गेंदों पर केवल 3 रनों की जरूरत थी, तभी मार्कस स्टॉयनिस द्वारा डाली गई पांचवी गेंद ने सारा खेल ही पलट दिया।
दरअसल, केकेआर (KKR) की पारी के अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह एक बाउंड्री के लिए एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से गेंद हवा ने निकल पड़ी। तभी बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे एविन लुईस ने तेजी से दौड़ लगाई और बाएं-हाथ से आश्चर्यजनक कैच लपक कर मैच का रूख LSG की तरफ मोड़ दिया।
रिंकू सिंह (15 गेंदों में 40 रन) की आक्रामक पारी समाप्त करने के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने अपने शानदार यॉर्कर से उमेश यादव को बोल्ड कर दिया और इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने केकेआर (KKR) पर रोमांचक जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की की। एविन लुईस द्वारा एक हाथ से लिया गया यह शानदार कैच देखने के बाद हर कोई हैरान था और अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। यह ग्रुप चरण में लखनऊ का अंतिम मुकाबला था।
यहां देखिए वीडियो –
https://twitter.com/Vishnukarwasra2/status/1526988344386678784?