Mitchell Starc का शानदार प्रदर्शन LSG लखनऊ के खिलाफ

ये हुई न 24.75 करोड़ वाली गेंदबाजी!, मिचेल स्टार्क ने आखिरकार KKR के लिए किया दमदार प्रदर्शन

LSG के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क ने झटके 3 विकेट।

Mitchell Starc (Photo Source: X/Twitter)
Mitchell Starc (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में आज सुपर संडे का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पहली पारी के समाप्त होने के बाद सही साबित हुआ। KKR के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रहे लखनऊ को 161/7 पर रोका और अब उसे जीत के लिए 162 रन बनाने हैं।

वैसे इस मैच में कोलकाता के सभी गेंदबाजों ने लगभग अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो थे स्टार्क। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को ऑक्शन में कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस सीजन अभी तक वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन आज आखिरकार स्टार्क अपने रंग में दिखे और अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट लिए।

उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देख कर हर KKR फैंस काफी खुश नजर आया। जिस तरह से उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर अरशद खान को बोल्ड किया, वो गेंद तो देखने लायक था। उस गेंद को देखकर फैंस ने भी कहना शुरू कर दिया कि, स्टार्क अब अपने पुराने रंग में वापस लौट आए हैं।

यहां देखिए कैसे मिचेल स्टार्क ने अरशद खान को बोल्ड किया

मिचेल स्टार्क के खराब फॉर्म पर हाल ही में कई लोगों ने सवाल उठाये थे। उनके बचाव में गौतम गंभीर ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में अब भी टॉप-3 में है। उन्होंने कहा कि, ”प्रतियोगिता के शुरुआती चार मैच में हमें अच्छे नतीजे मिले हैं और हम सब जानते हैं कि स्टार्क कितना बड़ा खतरा बन सकते हैं। चार मैच उसे बुरा गेंदबाज नहीं बनाते। हमें पता है कि वह क्या कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 में अभी तक 77 की औसत से दो ही विकेट ले सके हैं और चार मैचों में 11 से अधिक की औसत से रन दिए।

close whatsapp