KKR vs MI: बीच मैदान पर भिड़े ऋतिक शौकीन और नीतीश राणा, चावला और सूर्या ने कराया बीच बचाव नहीं तो... - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR vs MI: बीच मैदान पर भिड़े ऋतिक शौकीन और नीतीश राणा, चावला और सूर्या ने कराया बीच बचाव नहीं तो…

5 रन बनाकर आउट हुए नीतीश राणा

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter)
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, MI vs KKR: आईपीएल में आज खेले जा रहे मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और मुंबई के खिलाड़ी ऋतिक शौकीन के बीच एक तीखी नोक-झोंक देखने को मिली है।

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे लीग के 22वें मैच में केकेआर पहले बल्लेबाजी कर रही है। तो केकेआर की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा को 9वें ओवर की पहली गेंद पर ऋतिक शौकीन पांच रनों के कुल स्कोर पर कैच आउट कर देते हैं।

तो वहीं नीतीश का विकेट लेने के बाद ऋतिक शौकीन उन्हें कुछ कहते हुए नजर आते हैं। इसके बाद ऋतिक को नीतीश भी कुछ कहते हैं और इसी बीच नीतीश का गुस्सा देखने लायक होता है।

तो वहीं केकेआर के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला और एमआई के कप्तान सूर्याकुमार यादव नीतीश राणा दोनों के बीच आ जाते हैं, और दोनों ही खिलाड़ियों को अलग करते है। दूसरी ओर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है।

देंखे वायरल वीडियो

कोलकाता बनाम मुंबई मैच:

बता दें कि मैच में खबर लिखे जाने तक टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली केकेआर ने 13 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रिंकू सिंह 1 और वेंकटेश अय्यर 86 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

केकेआर की ओर से रहमनउल्लाह गुरबाज 8, नीतीश राणा 5 और शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की ओर से अभी तक ऋतिक शौकीन ने 2 और कैमरन ग्रीन व पीयूष चावला ने 1-1 विकेट निकाला है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI):

इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन और रिले मेरेडिथ।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।

close whatsapp