कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मैच में बारिश बनी विलेन, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।
अद्यतन - Apr 26, 2025 11:36 pm

आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। तमाम फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच का लुत्फ़ वह जमकर उठाएंगे लेकिन बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका।
इसी के साथ पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और छह छक्के जड़े। यही नहीं युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 8 चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25* रन का योगदान दिया। खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सात रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। मार्को जानसेन भी 3 रन की बना पाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 34 रन देखकर दो विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सिर्फ एक ही ओवर खेल पाई जिसमें उन्होंने सात रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से यह मैच आगे नहीं खेला जा सका। सुनील नारायण ने 4* रन बनाए जबकि Rahmanullah Gurbaz का स्कोर 1* रन रहा। इस मैच के खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स 11 अंक के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 7 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यहां से अपने सभी मैच जीतने बेहद जरूरी है। भले ही पंजाब किंग्स इस समय मजबूत स्थिति में है लेकिन वह भी अपने सभी मुकाबला जीतने जरूर चाहेगी।
Aaj papa k sath Pakistan ki script banane m busy tha isliye barish karwa di.#KKRvsPKBS pic.twitter.com/CdrsbCyzb9
— Jay Shah Satire 🧢 (@JayShahhere) April 26, 2025
Prabhsimran Singh and Priyansh Arya in today's match at Eden Gardens 💥.#KKRvsPBKS pic.twitter.com/lMVHI1I8lW
— A̾𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍🕊️ (@jija001_) April 26, 2025
https://twitter.com/Rajatified/status/1916187549808185737
Scenario at Eden Gardens, Kolkata #KKRvsPBKS #KKRvPBKS pic.twitter.com/x2R9ylT2RD
— A⁷ (@anushmita7) April 26, 2025
The #KKRVSPBKS match has been called off due to steady rain.
The weather gods have won.#KKRvsPBKS #TATAIPL2025 pic.twitter.com/pAoscXpAlH
— Devi prasad Mishra (@devimishra2025) April 26, 2025
Bad news for PBKS!
The match has been called off due to rain. After putting a good total on the board and considering KKR's recent batting performance, this is a loss for PBKS.
Now PBKS need to win 3 out of 5.#KKRvPBKS #KKRvsPBKS pic.twitter.com/BeBF4E2t4Z— Bakait_ (@bakait_hu) April 26, 2025
#KKRvsPBKS
point paani mein dub gaya, up next match on Chepauk! 🙄 pic.twitter.com/vXf3oquplz— Rahul (@BizNitiRahul) April 26, 2025
The match between KKR and PBKS has been called off due to rain🌧️
📸: IPL/BCCI#SunilNarine #PrabhsimranSingh #PriyanshArya #ShreyasIyer #GlennMaxwell #AndreRussell #VaibhavArora #KKRvPBKS #KKRvsPBKS #IPL2025 #TATAIPL #Cricket #SBM pic.twitter.com/AmCh2Es3zh
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) April 26, 2025
See you on Tuesday, #KnightsArmy pic.twitter.com/vQm9TRr5IH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 26, 2025
Mood right now 😩☔️ pic.twitter.com/qI8WShAXKA
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 26, 2025