कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मैच में बारिश बनी विलेन, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक । CricTracker Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मैच में बारिश बनी विलेन, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

KKR vs PBKS (Pic Source-X)
KKR vs PBKS (Pic Source-X)

आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। ‌तमाम फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच का लुत्फ़ वह जमकर उठाएंगे लेकिन बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका।

इसी के साथ पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और छह छक्के जड़े। यही नहीं युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 8 चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25* रन का योगदान दिया। खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सात रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। मार्को जानसेन भी 3 रन की बना पाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 34 रन देखकर दो विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सिर्फ एक ही ओवर खेल पाई जिसमें उन्होंने सात रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से यह मैच आगे नहीं खेला जा सका। ‌ सुनील नारायण ने 4* रन बनाए जबकि Rahmanullah Gurbaz का स्कोर 1* रन रहा। इस मैच के खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स 11 अंक के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 7 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। ‌

कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यहां से अपने सभी मैच जीतने बेहद जरूरी है। भले ही पंजाब किंग्स इस समय मजबूत स्थिति में है लेकिन वह भी अपने सभी मुकाबला जीतने जरूर चाहेगी।

https://twitter.com/Rajatified/status/1916187549808185737

 

 

close whatsapp