कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

प्लेऑफ के नजरिए से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है।

SRH vs KKR (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
SRH vs KKR (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का 49वां लीग मैच जहां एक टीम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, तो वहीं दूसरी टीम के यह एक सामान्य मैच की तरह है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ खेलना है, जो इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर लगा। हालांकि अभी टीम के पास टॉप-4 में जगह बनाने का शानदार मौका बना हुआ है, लेकिन उसके लिए बाकी बचे सभी लीग मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने कम साबित नहीं हुआ है, क्योंकि टीम 11 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर सकी है।

मैच जानकारी:

मैच नंबर 49 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

स्थान और समय – 3 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

दुबई के मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो इसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम को जरूर लाभ मिल सकता है, यदि वह 160 से 170 रन के करीब बनाने में सफल होती है। क्योंकि दूसरी पारी के दौरान पिच का बर्ताव थोड़ा धीमा देखने को मिलता है।

संभावित अंतिम एकादश:

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता की टीम को पिछले मैच में हार की सबसे बड़ी वजह गलत टीम का चयन भी कहा जा सकता है, जिसमें आंद्रे रसल के फिट ना होने पर उनकी जगह पर शाकिब अल हसन को मौका देना चाहिए था, जबकि टीम ने टिम सेफर्ट को खिलाने का फैसला किया। अब इस मैच में टीम को यह गलती फिर से दोहराने से बचना चाहिए।

संभावित एकादश – वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लेकर बात की जाए टीम ने पिछले कुछ मैचों में लगातार बदलाव करते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसमें अभिषेक शर्मा ने जहां एक मैच में प्रभावित जरूर किया लेकिन इसके बाद पिछले मैच में एकबार फिर से टीम के बल्लेबाजों की तरफ से वही कहानी देखने को मिली।

संभावित एकादश – जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

संभावित Dream11 टीम:

रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, जेसन रॉय, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, जेसन होल्डर (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर (कप्तान), शिवम मावी, राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती।

close whatsapp