KL Rahul Injury

KL Rahul Injury: केएल राहुल पर भड़के बोर्ड अधिकारी, कहा- फिट नहीं तो गलत सिग्नल क्यों भेज रहे?

केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिलहाल देवदत्त पडिक्कल को नामित किया गया है।

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया 15 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर अब BCCI ने सवाल उठाए।

बोर्ड अधिकारी ने कहा कि केएल राहुल अगर फिट नहीं हैं तो वह इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट क्यों कर रहे हैं। ऐसा करने से वह बोर्ड को गलत सिग्नल भेज रहे हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज राहुल इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उन्हें आखिरी 3 टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गया, लेकिन सोमवार को ही BCCI ने बताया कि राहुल फिट नहीं हैं और वह तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट कर गलत सिग्नल क्यों भेज रहे हैं- BCCI अधिकारी

NDTV Sports के हवाले से BCCI अधिकारी ने कहा कि, “अगर BCCI मेडिकल टीम को पता था कि राहुल की चोट गंभीर है तो उन्होंने राहुल को स्क्वॉड में शामिल करने की छूट दी ही क्यों? और खिलाड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट कर गलत सिग्नल क्यों भेज रहे हैं? BCCI अधिकारी का कहना है कि राहुल ने वीडियो शेयर की, इसीलिए उन्हें लगा कि वह खेलने के लिए फिट हैं।’

प्रेस रिलीज में BCCI ने कहा था कि, “केएल राहुल, जिनकी शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी, उनको राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। राहुल 90 प्रतिशत मैच फिटनेस तक पहुंच गए हैं और बीसीसीआई और मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छी प्रगति कर रहे हैं।”

कर्नाटक के बाएं हाथ के होनहार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को फिलहाल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है। अपने सबसे हालिया रणजी ट्रॉफी मैच में, 23 वर्षीय पडिक्कल ने 151 रन बनाए और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर स्टैंड से उनकी पारी देख रहे थे। वह इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। शुरुआती गेम में पंजाब के खिलाफ 193 रन से शुरुआत करने के बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए।

close whatsapp