आईसीसी ने जारी की टी-20 फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग, जिसमें टॉप-10 बल्लेबाजों में मिली सिर्फ 2 भारतीयों को जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी ने जारी की टी-20 फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग, जिसमें टॉप-10 बल्लेबाजों में मिली सिर्फ 2 भारतीयों को जगह

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने फाइनल मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली थी वह 7 स्थान की छलांग लगाते हुए 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

KL Rahul. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
KL Rahul. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के समाप्त होने के बाद सभी को बेसब्री से आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग का इंतजार था, जिसका ऐलान 17 नवंबर को कर दिया गया। आईसीसी की तरफ से जारी इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने लंभी छलांग लगाई है।

मिचेल मार्श जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 50 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीता उन्होंने रैंकिंग में 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 13वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले डेविड वॉर्नर ने 8 स्थानों की छलांग लगाने के साख 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली थी। वह 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी टीम के फखर जमान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी-फाइनल मैच में 55 रनों की पारी खेलने का लाभ रैंकिंग में मिला और वह 8 स्थान उपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हुआ काफी लाभ

गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो वहां पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाले लेग स्पिनर एडम जम्पा 2 स्थान की छलांग लगाने के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अब 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यहां पर देखिए आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग

टॉप-10 बल्लेबाज

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 बाबर आजम पाकिस्तान 839
2 डेविड मलान इंग्लैंड 805
3 एडिन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 796
4 डीवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड 747
5 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 742
6 लोकेश राहुल भारत 727
7 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 709
8 विराट कोहली भारत 698
9 जॉस बटलर इंग्लैंड 674
10 रीस वैन डर डुसेन दक्षिण अफ्रीका 669

टॉप-10 गेंदबाज रैंकिंग

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग
1 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 797
2 तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 784
3 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 725
4 आदिल रशीद इंग्लैंड 719
5 राशिद खान अफगानिस्तान 710
6 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 705
7 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 679
8 एनरिक नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका 655
9 टिम साउदी न्यूजीलैंड 629
10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 619

टॉप-5 ऑलराउंडर रैंकिंग

रैंकिंग खिलाड़ी नाम देश रेटिंग
1 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 265
2 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 260
3 लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड 179
4 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 178
5 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 173

close whatsapp