वर्ल्ड कप 2023 के लिए खास तैयारी कर रहे हैं केएल राहुल, विकेटकीपिंग में सुधार के लिए कर रहे हैं स्पेशल प्रैक्टिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए खास तैयारी कर रहे हैं केएल राहुल, विकेटकीपिंग में सुधार के लिए कर रहे हैं स्पेशल प्रैक्टिस

इस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को एक प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

KL Rahul (Photo Source: Star Sports)
KL Rahul (Photo Source: Star Sports)

भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड कप से पहले आज (3 अक्टूबर) नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं मुख्य टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले सभी टीम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वे वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

चूंकि इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है तो खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को एक प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इसी बीच टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर केएल राहुल की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अलग अंदाज में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल ने विकेटकीपिंग के अभ्यास के लिए स्टंप के करीब एक बड़ा सा टायर रखा हुआ है और वे खुद टायर के पीछे बैठकर गेंद पकड़कर विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं। भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी चुना गया है। हालांकि राहुल विकेटकीपर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में पहली पसंद होंगे।

केएल राहुल की फॉर्म वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम साबित हो सकती है

आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद राहुल ने हाल ही में खेले गए एशिया कप में वापसी की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला और 111* रनों की शानदार पारी खेली। इस शानदार पारी के बाद राहुल ने टीम के लिए कई और शानदार पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया। राहुल ने  पहले मैच में 58* और दूसरे मैच में 52 रन बनाए।

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वर्तमान में, सभी टीमें वार्म अप मुक़ाबला खेलने में व्यस्त है। भारत को अपना पहला प्रेक्टिस मैच शनिवार, 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना था। हालांकि, बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके बिना ही इस मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं भारत मंगलवार, 3 अक्टूबर को अपने अंतिम प्रेक्टिस मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगा।

यह भी पढ़े :एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच से पहले में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रविश्रीनिवासन साई किशोर

close whatsapp