IPL 2024: केएल राहुल को मिल तो गई NCA से मंजूरी लेकिन LSG को शुरुआती मुकाबलों में करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: केएल राहुल को मिल तो गई NCA से मंजूरी लेकिन LSG को शुरुआती मुकाबलों में करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना

केएल राहुल लखनऊ टीम के साथ 20 मार्च को जुड़ेंगे।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु से फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। केएल राहुल लखनऊ टीम के साथ 20 मार्च को जुड़ेंगे। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24 मार्च को खेलना है।

इकोनामिक टाइम्स के मुताबिक बीसीसीआई सूत्र ने खुलासा किया कि, ‘केएल राहुल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा मंजूरी मिल गई है और शानदार खिलाड़ी 20 मार्च को लखनऊ टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि उन्हें यह बताया गया है कि विकेटकीपिंग में उन्हें कुछ समय तक थोड़ी परेशानी हो सकती है। पहले कुछ मैच में केएल राहुल सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे।’

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस बात से कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि टीम के पास दो शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही मौजूद है। केएल राहुल की जगह आगामी सीजन में क्विंटन डी कॉक या निकोलस पूरन टीम की विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। निकोलस पूरन को आगामी सीजन के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने आगे कहा कि, ‘केएल राहुल को भारतीय टी20 टीम में टॉप 3 में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि उनका पहला का प्रदर्शन इस क्रम में अच्छा नहीं रहा है। केएल राहुल नंबर 5 नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं अगर उनका आईपीएल अच्छा रहा तो। हालांकि अगर राहुल सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो आपके पास रिंकू सिंह का भी एक विकल्प है और ऋषभ पंत का भी जो आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन पिछले सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा था। भले ही टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई हो लेकिन फाइनल में लखनऊ फ्रेंचाइजी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा और फाइनल में अपनी जगह बनानी होगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए