वीडियो: केएल राहुल के एक थ्रो ने बदल दिया मैच का रूख, खतरनाक लिटन दास को भेजा पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: केएल राहुल के एक थ्रो ने बदल दिया मैच का रूख, खतरनाक लिटन दास को भेजा पवेलियन

लिटर दास ने भारत के खिलाफ 27 गेंदो में 60 रनों की तूफानी पारी खेली

India vs Bangladesh (Image Credit- Twitter)
India vs Bangladesh (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 में 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। एडिलेड ओवल में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज कर ली।

हालांकि इस वर्षा बाधित मैच में लग रहा था कि, बांग्लादेश टीम इंडिया को आसानी से हरा देगी। बांग्लादेश के  टॉप ऑर्डर बल्लेबाज लिटन दास मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे थे। वर्षा के कारण मैच रुकने से पहले 7 ओवर में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बना लिए थे। लिटन दास की बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि बांग्लादेश मैच को आसानी से हासिल कर लेगी।

केएल राहुल के रन आउट ने बदला मैच का रुख

लेकिन फिर बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लिटन दास ने फिर तूफानी रुख अपनाया और लगातार भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करते रहे।

भारत को 151 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए इस विकेट की सख्त आवश्यकता थी और लिटन दास को आउट करवाने में भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि इस मैच में लिटन दास को किसी गेंदबाज ने नहीं, बल्कि केएल राहुल ने अपनी शानदार फील्डिंग के बदौलत आउट किया।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पारी के 8वें ओवर में जब बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने आगे बढ़कर डीप मिडविकेट पर एक फुल गेंद पर शॉट लगाया, तो इस गेंद पर लिटन दास 2 रन लेना चाहते थे। हालांकि डीप मिडविकेट पर मुस्तैद केएल राहुल ने शानदार तरीके से गेंद रोकी और वहीं से निशाना लगाते हुए स्टंप को हिट कर दिया।

यहां देखिए कैसे केएल राहुल ने लिटन दास को आउट किया

इसके बाद रिप्ले में यह साफ दिखा की दास क्रीज से शॉट रह गए और इस वजह से फॉर्म में चल रहे लिटन दास 60 रन बनाकर रन आउट हो गए, उन्होंने 27 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से महत्वपूर्ण पारी खेली।

हालांकि दास के आउट होने के बाद विकेटकीपर नूरुल हसन (25) और तास्किन अहमद (12*) ने मैच को अंत तक ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया। इस जीत के बाद टी-20 विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और आसान हो गई है।

close whatsapp