KL Rahul

IPL में केएल राहुल ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे

राहुल ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

KL Rahul and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
KL Rahul and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 में शुक्रवार, 19 अप्रैल को टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। LSG ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार 82 रनों की पारी खेली। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 54 रन बनाए।

मुकाबले के दौरान अर्धशतक लगाते ही केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया। उन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक (25) 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल ने पूर्व सीएसके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम आईपीएल में 24 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 23 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। लिस्ट में दिनेश कार्तिक (21) और रॉबिन उथप्पा (18) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

यहां देखें लिस्ट

आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर (Most 50+ scores as a wicketkeeper in IPL)

  • 25- केएल राहुल
  • 24 – एमएस धोनी
  • 23 – क्विंटन डी कॉक
  • 21- दिनेश कार्तिक
  • 18- रॉबिन उथप्पा

लखनऊ ने दर्ज की 8 विकेट से जीत

बहरहाल, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर के बीच इकाना में खेले गए मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बोर्ड पर 176 रन लगाए। टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं धोनी ने नाबाद 27 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। कप्तान केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेली और 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं क्विंटन डी कॉक (54) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

 

close whatsapp