IPL: केएल राहुल के आईपीएल करियर, रिकाॅर्ड और आंकड़ों पर एक नजर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL: केएल राहुल के आईपीएल करियर, रिकाॅर्ड और आंकड़ों पर एक नजर 

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे केएल राहुल

KL Rahul, LSG (Image Credit- Twitter)
KL Rahul, LSG (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला भले ही टीम इंडिया के लिए नहीं चल रहा हो, पर जब वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं तो राहुल का एक नया रूप फैंस को देखने को मिलता है।

बता दें कि इस समय वह टूर्नामेंट के कुछ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। तो वहीं राहुल ने साल 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरूआत राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी। पर इस सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्हें पांच मैच खेलने का मौका मिले जिसमें वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए थे।

इसके बाद वह साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शिखर धवन, डेविड वाॅर्नर और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आए। इसके बाद भी वह साल 2015 में हैदराबाद के साथ बने रहे और दो सीजन में हैदराबाद के लिए 20 मैचों में 308 रन बनाए।

साल 2016 में चमकी राहुल की किस्मत

बता दें कि 2016 सीजन से पहले उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया और एक बार फिर आरसीबी ने राहुल को अपनी टीम में शामिल किया। तो वहीं इस बार उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 146.49 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। दूसरी तरफ इस सीजन के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2017 आईपीएल में वह कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, और 2018 सीजन में राहुल को पंजाब किंग्स 11 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। और 2021 तक वह पंजाब के लिए ही खेलते हुए नजर आएं, साथ इस दौरान उन्हें टीम की कमान संभालने का भी मौका मिला।

लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले राहुल ने नीलामी में जाने के बारे में सोचा और पहली बार लीग में शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को 17 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। तो वहीं इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 616 रन बनाए और वह टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

देखिए राहुल द्वारा आईपीएल में बनाए गए कुछ खास रिकाॅर्ड

क्रमांक  रिकाॅर्ड 
1.  आईपीएल में सबसे तेज जाॅइंट अर्धशतक (14 गेंद)
2.  एक भारतीय द्वारा आईपीएल में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (132*)
3.  सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (होम ग्राउंट से बाहर) (132*)
4.  पंजाब की ओर से बनाया गया आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर (132*)
5.  पांचवा आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर (132*)
6.  आईपीएल में PBKS के लिए सर्वाधिक रन (2548 रन)
7.  पंजाब के लिए सबसे अधिक 50+ का स्कोर (25 बार)
8.  आईपीएल 2018 से सर्वाधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज (31 बार)
9.  पंजाब की ओर से आईपीएल में लगाए गए सबसे ज्याद छक्के (110)
10.  आईपीएल में सर्वाधिक शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज (4)
11.  आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज (4)
12.  आईपीएल 2018 से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (3164 रन)
13.  पंजाब की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज (221 चौके)
14.  पंजाब के लिए तीन सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (670 रन 2020-21, 659, 2018 और 626 रन 2021 सीजन में)

close whatsapp