केएल राहुल डिफेंस मिनिस्टर

“डिफेंस मिनिस्टर”- LSG ने खुद केएल राहुल को धीमी स्ट्राइक रेट के लिए किया सरेआम ट्रोल

लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दी।

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)

7 अप्रैल को IPL 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए। फैंस इस धीमी पारी के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इससे लखनऊ को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि टीम ने अंत में इस मुकाबले को 33 रनों से अपने नाम कर लिया।

LSG टीम गुजरात को हराकर अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मैच के बाद के एक शख्स केएल राहुल को डिफेंस मिनिस्टर कहता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद एलएसजी के ओपनर केएल राहुल ने जो रिऐक्शन दिया, वो काफी मजेदार था। केएल राहुल ने उससे पूछा भी लिया कि तुम मेरे स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ा रहे हो।

KL राहुल को लेकर LSG ने शेयर किया मजेदार पोस्ट

दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उनकी सोशल मीडिया टीम का एक क्रिएटर केएल राहुल को बधाई दे रहा है कि आपने मुकाबला जीता है। केएल राहुल से ये शख्स कहता है कि मुझे लगता है कि आपको तो इंडिया का नेक्स्ट डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए।

इस पर केएल राहुल कहते हैं कि यार तू भी मेरे स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाएगा? इस पर वह शख्स बोलता है कि अरे नहीं…आप 160 प्लस का टारगेट आसानी से डिफेंस कर लेते हो इसलिए मैं आपको डिफेंस मिनिस्टर कह रहा हूं। फैंस को उनका ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि, आईपीएल के इतिहास में लखनऊ की टीम ने 13 बार 160 या इससे ज्यादा रनों के लक्ष्य को डिफेंड किया है। लखनऊ की टीम या ये तीसरी ही सीजन है और तीन सीजन में उन्होंने यह कारनामा किया है। वहीं, अगर केएल राहुल की बात करें  तो उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का विषय है। राहुल ने इस सीजन में अब तक 126 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 128.57 का है। इस सीजन भी उन्होंने एक अर्धशतक जरूर लगाया है, लेकिन उस पारी में भी KL ने 44 गेंदों में 58 रन बनाए थे।

close whatsapp