केएल राहुल के साथ हुआ MOYE-MOYE, रोहित ने तोड़ा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल के साथ हुआ MOYE-MOYE, रोहित ने तोड़ा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान।

KL Rahul And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
KL Rahul And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)

IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा, जिसे लेकर कई देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। वहीं इस लिस्ट में भारत का नाम भी जुड़ गया है, जहां इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वहीं इस टीम से कुछ बड़े नाम गायब है, तो 2 बड़े बल्लेबाज रिजर्व खिलाड़ियों के लिस्ट में हैं।

जश्न मना रहे हैं संजू के फैन्स आज तो

जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 20224 के लिए जो टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, उसमें संजू सैमसन का भी नाम है और उनका नाम देख फैन्स में खुशी की लहर है। साथ ही पंत की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है, तो कुलदीप के साथ आपको चहल भी नजर आएंगे। लेकिन इस टीम में ना तो शार्दुल ठाकुर है और ना ही मुकेश कुमार है।

केएल राहुल अब घर पर बैठकर देखेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024

*BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान।
*केएल राहुल का नहीं हुआ टीम में चयन, 2022 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशल।
*IPL 2024 में 378 रन बनाए और लगाए 3 अर्धशतक, फिर भी सेलेक्टर्स ने नहीं दिया ध्यान।
*राहुल ने टीम इंडिया से खेले हैं 72 टी20 मैच, 2 शतक के अलावा 22 अर्धशतक हैं उनके नाम।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

कुछ और बड़े नाम गायब हैं टीम से

वहीं इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की सूची से कुछ बड़े नाम भी गायब है, जहां हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाले गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम भी इस टीम में नहीं है। साथ ही कार्तिक के नाम की जो हवा बनाई जा रही थी, उसका भी कोई असर नहीं हुआ है और वो भी इस टीम का हिस्सा नहीं है। वैसे टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए हैं।

इंग्लैंड ने भी किया अपनी टीम का ऐलान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp