केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बैटिंग पोजीशन के लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बैटिंग पोजीशन के लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दिलाने में केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

KL Rahul (Image Credit- Twitter)
KL Rahul (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में हुए दूसरे वनडे मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार नजर आए थे। बता दें कि मैच में राहुल ने 106 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेल, टीम इंडिया को ईडेन गार्डन के मैदान पर 4 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बता दें कि मैच में श्रीलंका से मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ी गई थी, लेकिन इस कठिन परिस्थिति में केएल राहुल संकटमोचक बनकर आए हैं और टीम इंडिया को मैच जिताकर ही लौटे।

केएल राहुल ने खुद बताया कि कहां करेंगे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में कहा कि नंबर 5 पर आप स्पिन गेंदबाजी का सामना कर रहे होंगे और मुझे गेंद का बल्ले पर आना पसंद है। रोहित बहुत स्पष्ट है और वह चाहता है कि मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करूं और उसने मुझे बता दिया।

बता दें कि वनडे क्रिकेट में केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए आंकड़े काफी शानदार है। नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 50 से अधिक की औसत और 100 के आस-पास के स्ट्राइक के रेट से रन बनाए हैं।

राहुल बने फिनिशिंग मास्टर

बता दें कि श्रीलंका से मिले लक्ष्य का पीछा करते वक्त टीम इंडिया ने शुरू से ही लगातार विकेट गंवाना चालू कर दिया। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े, रोहित 17 तो शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा पहले मैच के शतकवीर विराट कोहली 9 गेंदों में 4 रन ही बना पाए।

श्रेयस अय्यर को अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वह अपनी पारी को 28 रनों से आगे नहीं बढ़ा सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल एक छोर पर डटे रहे और हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अंत में कुलदीप यादव के साथ पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को यह मैच 4 विकेट से जिताया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

close whatsapp