विराट कोहली की एक खास टिप्स से लौट आया केएल राहुल का खोया हुआ फॉर्म! - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली की एक खास टिप्स से लौट आया केएल राहुल का खोया हुआ फॉर्म!

केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली थी।

Virat Kohli and KL Rahul (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and KL Rahul (Image Credit- Twitter)

लगभग 2 साल तक खराब फाॅर्म से जूझने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में फाॅर्म में लौट चुके हैं। और इस वक्त खराब फाॅर्म से जूझ रहे केएल राहुल के लिए उनसे बड़ा रोल माॅडल या सलाह देने वाला और कोई नहीं हो सकता।

गौरतलब है कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले तीन मुकाबले में फेल होने के बाद केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए अपने चौथे मुकाबले में शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और 32 गेंदो में 50 रनों की पारी खेल आलोचकों को करारा जबाव दिया था।

हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले से पहले केएल राहुल को विराट कोहली के साथ नेट सेशन में लंबी बातचीत करते हुए देखा गया था। इस बातचीत से अंदाजा लगाया जा सकता था कि राहुल विराट को कितने ध्यान से सुन रहे थे। और अब विराट से अपनी बातचीत को लेकर राहुल ने बड़ा खुलासा किया है।

विराट को लेकर राहुल ने कही ये बड़ी बात

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत को लेकर केएल राहुल ने बड़ा खुलासा किया है। राहुल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि मैं और विराट वास्तव में हम सिर्फ इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां थोड़ी अलग कैसे हैं।

राहुल ने आगे कहा कि, हम यहां पहले आए हैं और टेस्ट क्रिकेट खेले हैं और हमें उम्मीद थी कि विकेट एक निश्चित तरीके से बर्ताव करेगा लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है। यहां हमारे मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण थे अगर हम अपने पिछले दौरों को देखें तो। हम बस उसी के बारे में ही बात कर रहे थे।

इसके अलावा राहुल ने बताया कि हम मानसिकता पर चर्चा कर रहे थे और हम सोच रहे थे कि इस दौरान हम क्या कर सकते हैं। मैं देख रहा था कि क्या मैं इस दौरान ऐसा कुछ कर सकता हुं, जो मेरी मदद कर सकता है। ये एक ऐसी चर्चा थी जिसे हम सभी खिलाड़ियों के रूप में करते हैं।

जाहिर तौर पर मैं सिर्फ विराट से यह समझने की कोशिश कर रहा था कि विराट ने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा किया है, तो वह इस दौरान क्या सोचते हैं और जब वह पिच पर होते हैं तो उनकी मानसिकता क्या होती है। बस यही था।

close whatsapp