अब फिर से ना हो जाए महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चोटिल, इसलिए जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी एक्शन में किया बड़ा बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब फिर से ना हो जाए महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चोटिल, इसलिए जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी एक्शन में किया बड़ा बदलाव

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा चुके पहले टी-20 मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

बता दें, लगभग 11 महीने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। इस बीच उन्होंने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। हालांकि आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह अब जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वो नेट्स में जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं।

हालांकि जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेटर ने कथित तौर पर अपने एक्शन में बदलाव किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि वो फिर से चोटिल ना हो जाए। एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की बेहद जरूरत है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काफी समय बिताया और अपने गेंदबाजी एक्शन में काफी बदलाव भी किए।

सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

NDTV के मुताबिक सूत्र ने कहा कि, ‘अगर पहले आप जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन देखेंगे तो वो भागने से पहले 6 से 7 स्टेप लेते है। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ जब मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा तो बुमराह अपने रन-अप में 2-3 स्टेप और ले रहे है। उन्होंने अपने एक्शन में बदलाव किया है ताकि वो लंबे समय तक चोटिल ना हो।’

सूत्र रहे ने आगे कहा कि, ‘तेज गेंदबाजी करने के लिए आपके पैर काफी मजबूत होने चाहिए और ऐसा करने से बुमराह अपनी पीठ पर जोर कम दे रहे है जो काफी अच्छी बात है। मुझे पूरी उम्मीद है ऐसा करने से उन्हें भविष्य में ज्यादा चोट नहीं लगेगी।’

इस समय भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। यही नहीं आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी तमाम लोगों को जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें हैं।

close whatsapp