साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद, वापसी की तैयारी में जुटे केएल राहुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद, वापसी की तैयारी में जुटे केएल राहुल

चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हैं केएल राहुल।

KL Rahul (Photo Source : Instagram)
KL Rahul (Photo Source : Instagram)

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अंतिम समय में ग्रोइन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। आपको बता दें कि केएल राहुल को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी और 19 जून तक उनका पूरी तरह से फिट हो पाना संभव नहीं था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अच्छी फॉर्म में थे। आईपीएल के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया था जिसके कारण राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

सीरीज से बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वो अभी कुछ दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई ट्रेनिंग या एक्सरसाइज नहीं करेंगे। लेकिन, हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केएल राहुल ने जो वीडियो साझा किया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो फिर से अपनी वापसी को तैयारी में जुट चुके हैं।

केएल राहुल ने अपनी ट्रेनिंग का वीडियो साझा किया है। उस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने एक मोटिवेशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, कमबैक हमेशा ही सेटबैक से बड़ा होता है। उनके इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए केएल राहुल का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

अब इंग्लैंड सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं केएल राहुल

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलते हुए हुए दिख सकते हैं। यह टेस्ट मैच एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेल जाएगा। इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ समय पहले ही टीम का एलान किया गया था और उस पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए रोहित को कप्तान और केएल राहुल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

close whatsapp