'इस काॅन्ट्रैक्ट पर साइन करें' KL Rahul ने बताया कि कैसे उन्हें विराट कोहली ने आरसीबी टीम से खेलने के लिए ऑफर किया था - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इस काॅन्ट्रैक्ट पर साइन करें’ KL Rahul ने बताया कि कैसे उन्हें विराट कोहली ने आरसीबी टीम से खेलने के लिए ऑफर किया था

राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए की थी। 

KL Rahul and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
KL Rahul and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हो, लेकिन उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के लिए खेलते हुए की थी।

तो वहीं अब राहुल ने आरसीबी टीम से जुड़ने की जानकारी को क्रिकेट फैंस के साथ साझा किया है। राहुल ने बताया है कि कैसे उन्हें आरसीबी के लिए खेलने के लिए विराट कोहली ने ऑफर किया था। हालांकि, राहुल को आरसीबी ने एक ही सीजन के बाद टीम से रिलीज कर दिया था। लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने से पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके थे।

कुछ इस तरह आरसीबी से जुड़े थे KL Rahul

बता दें कि आरसीबी टीम से जुड़ने और अपने आईपीएल सफर को लेकर केएल राहुल ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- विराट कोहली (ITC Gardenia) वहां थे और वहां पर हेड कोच रे जेनिंग्स और सपोर्ट स्टाफ मौजूद था। मुझे वहां पर विराट ने सिर्फ इतना कहा कि क्या आप इस काॅन्ट्रैक्ट पर साइन करेंगे और आरसीबी के लिए खेलना चाहेंगे? मैं इसे सुनकर कुछ ऐसा था कि ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं?’

फिर विराट कोहली ने मुझसे कहा- मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं। यहां कोई विकल्प नहीं हैं, बस इस काॅन्ट्रैक्ट पर साइन करें। मैंने इस काॅन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए और फिर विराट ने कहा कि यह एक रोमांचक राइड होगी। अगले कुछ महीने आप टीम के साथ एन्जाॅय करेंगे।

उन आईपीएल के दो महीनों के दौरान मैंने आरसीबी में रहते हुए जो चीजें सीखी थी, मैं कह सकता हूं कि उसे मुझे रणजी सीजन में सीखते हुए 7-8 सीजन लग गए होते। उन दो महीनों में मुझे बहुत सारी नाॅलेज और अनुभव मिला। इसके बाद मैं काफी तेजी से आगे बढ़ा।

राहुल ने आगे कहा- मैं आरसीबी के लिए खेलना पसंद करूंगा क्योंकि मैंने वहां से ही शुरुआत की थी, और मैं वहीं आईपीएल खत्म करना चाहता हूं। लेकिन आईपीएल की खूबसूरती यह है कि आपको अलग-अलग टीमों में अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है।

close whatsapp