SA v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बॉस हैं KL Rahul, एक बार फिर मुश्किल पिच पर खेली शतकीय पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA v IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बॉस हैं KL Rahul, एक बार फिर मुश्किल पिच पर खेली शतकीय पारी

केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए।

KL Rahul (Pic Source-Twitter)
KL Rahul (Pic Source-Twitter)

इस समय दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।

जहां एक तरफ भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों को इस मैच में काफी परेशानी में देखा गया वहीं केएल राहुल ने काफी बेहतरीन तरीके से अपना टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने यह शतक मात्र 133 गेंद में पूरा किया। केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर खड़ा प्रहार किया।

एक समय भारतीय टीम काफी खराब स्थिति में थी और उनके 24 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। यही नहीं टीम के 121 रन पर छह विकेट गिर गए थे। हालांकि केएल राहुल ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और यह महत्वपूर्ण शतक जड़ा। यह दक्षिण अफ्रीका में केएल राहुल का दूसरा शतक है। तमाम लोग केएल राहुल की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

बता दें, केएल राहुल ने इस मैच में 137 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनका विकेट Nandre Burger ने झटका। केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका में यह केएल राहुल का है दूसरा शतक

बता दें, केएल राहुल ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में 2021 में भी टेस्ट शतक जड़ा था। सबसे शानदार बात यह है कि उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में इसी ग्राउंड पर यानी सेंचुरियन में ही यह पहला शतक मारा था।

उस मैच को भारतीय टीम ने 113 रनों से अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ा है। देखना यह होगा कि इस मुकाबले को भारतीय टीम अपने नाम कर पाती है या नहीं? फिलहाल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में अच्छा स्कोर बना दिया है।

https://twitter.com/Ashsay_/status/1739939208196944289

https://twitter.com/Goat_Dhoni/status/1739939197845111288

https://twitter.com/GauravHrithiks/status/1739939193663750252

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?