“सलामी बल्लेबाज के रूप में 25 टेस्ट पारियां सोने के बराबर…..”- KL Rahul को लेकर ऐसा क्यों बोले Sanjay Bangar
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 70 रन बनाकर नाबाद लौटे केएल राहुल।
अद्यतन - दिसम्बर 27, 2023 12:50 अपराह्न

भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल 208/8 पर समाप्त किया। बारिश से बाधित इस दिन में केवल 59 ओवर का खेल संभव हो सका। केएल राहुल ने टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार शुरुआत की। साथ ही में वो इस मैच में विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आएंगे।
कर्नाटक का यह बल्लेबाज नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आया और उन्होंने एक कठिन परिस्थितियों में एक चुनौतीपूर्ण पारी खेलकर टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला। राहुल 105 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे और शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद राहुल की सराहना की और कहा कि टेस्ट ओपनर के रूप में उनका पिछला अनुभव सोने के बराबर है।
Sanjay Bangar ने जमकर की KL Rahul की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजय बांगर ने कहा कि, “यह उसके पास मौजूद कौशल का समग्र कौशल है। वह नई गेंद के खिलाफ बहुत अच्छे हैं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के अधिकांश समय में ऐसा किया है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 25 टेस्ट पारियां सोने के बराबर होंगी। वह काम आएगा लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ।”
भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने बताया कि कैसे अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने से बल्लेबाज को फायदा होता है। बांगर ने ऑफ स्टंप के बाहर के गेंद को छोड़ने के लिए केएल राहुल की भी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वो मैच के दौरान जागरूक रहे, जिससे उन्हें एक छोर से दूसरे छोर तक टिके रहने में मदद मिली।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “सिर्फ यह तथ्य कि उसे नंबर 1 से नंबर 6 पर भेज दिया गया है, यह वास्तव में खेल के बारे में आपकी समझ में भी मदद करता है। जब आप कई स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं तो यह आपको एक अच्छा खिलाड़ी बनाता है। आप परिस्थितियों को बहुत अच्छे से समझते हैं। ऑफ-स्टंप के बाहर उनका निर्णय त्रुटिहीन था, जिससे उन्हें ऐसी क्वालिटी वाली पारी खेलने में मदद मिली।
यह भी पढ़ें: IPL 2024: मिनी ऑक्शन की वजह से रातों-रात चमक गई इन 3 प्लेयर्स की किस्मत