भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो गया है, लेकिन केएल राहुल से सोशल मीडिया का बुखार नहीं उतर रहा
इंस्टाग्राम पर काफी अलग तरह की रील्स शेयर करते हैं केएल राहुल।
अद्यतन - Oct 6, 2023 6:22 pm

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के भी सुपरस्टार हैं, जहां इस लिस्ट में बल्लेबाज केएल राहुल का नाम टॉप पर आता है। सोशल मीडिया की दुनिया में राहुल के स्वैग को पसंद किया जाता है, साथ ही उनके पोस्ट भी काफी वायरल होते हैं। इसी कड़ी में ये खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर पूरी टशनबाजी करने में लगा है इन दिनों।
दमदार वापसी हुई थी केएल राहुल की
जी हां, IPL 2023 में लगी चोट के कारण केएल राहुल काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे, लेकिन एशिया कप में इस बल्लेबाज ने दमदार वापसी की थी। जहां केएल ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर अपनी वापसी को यादगार बना दिया था, जिसके बाद वर्ल्ड कप को लेकर इस बल्लेबाज से फैन्स की उम्मीदें हाई हैं।
केएल राहुल का सोशल मीडिया पर अलग खेल चल रहा है
*इंस्टाग्राम पर काफी अलग तरह की रील्स शेयर करते हैं केएल राहुल।
*ऐसी ही कुछ रील वीडियो उन्होंने हाल ही में अपने फैन्स के साथ शेयर की है।
*केएल की ये रील एक एड शूट के बीच की है, जिसमें दिखा बल्लेबाज का स्वैग।
*साथ ही राहुल का ये वीडियो आ रहा है फैन्स को पसंद, किए कई सारे कमेंट्स।
ये नई रील वीडियो शेयर की है बल्लेबाज केएल राहुल ने
अपने शतक पर खास पोस्ट डाला था बल्लेबाज ने
आज वर्ल्ड कप में क्या चल रहा है?
वहीं आज वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान के सामने नीदरलैंड टीम की चुनौती है। इस मुकाबले में पाक टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरफ फेल साबित हुए, जिसके बाद रिजवान और साऊद शकील की पारी ने टीम को संभाला। दूसरी ओर नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ पाक टीम का ऐसा प्रदर्शन देख फैन्स में गुस्सा है, साथ ही टीम को इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही Troll किया जा रहा है और इस मैच में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल सकता है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो