प्यार की पिच पर केएल राहुल ने लिए 7 फेरे, जन्मों-जन्मों के लिए अथिया शेट्टी को किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्यार की पिच पर केएल राहुल ने लिए 7 फेरे, जन्मों-जन्मों के लिए अथिया शेट्टी को किया अपने नाम

आज यानी 23 जनवरी को भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

KL Rahul and Athiya Shetty (Pic Source-Twitter)
KL Rahul and Athiya Shetty (Pic Source-Twitter)

आज यानी 23 जनवरी को भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले में शादी रचाई। बता दें, दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और आज इन दोनों ने शादी कर ली। इस शादी में लगभग 100 मेहमानों को बुलाया गया।

इन दोनों ही लोगों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा की। बता दें, लोकेश राहुल सातवें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की है। राहुल से पहले विराट कोहली, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, मंसूर अली खान पटौदी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ऐसा कर चुके हैं।

जहां एक तरफ केएल राहुल भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है वहीं अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में हीरो मूवी से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद मोतीचूर चकनाचूर, मुबारकां, नवाबजादे जैसी कुछ मूवीज में काम किया है।

इस जोड़ी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट में साझा की अपनी शादी की तस्वीरें

केएल राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में अपनी शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने यह सीखा है कि कैसे प्यार किया जाता है।

आज, हमारे सब प्रिय लोगों के बीच में हमने उस घर में शादी की जिसने हमें बहुत खुशी और शांति दी है। इस प्यार के सफर में हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे।’

इस समय भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया था, हालांकि अब वो 9 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

पिछले काफी समय से केएल राहुल अपने फॉर्म में नहीं दिखें हैं अब देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp