WTC फाइनल के लिए चोटिल राहुल की जगह इशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जाए: अमोल मजूमदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल के लिए चोटिल राहुल की जगह इशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया जाए: अमोल मजूमदार

इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में केएल राहुल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।

KL Rahul, Amol Majumdar and Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)
KL Rahul, Amol Majumdar and Ishan Kishan (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 5 मई को इस बात की पुष्टि की कि वो 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मैच को मिस कर सकते हैं। बता दें, यह फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में केएल राहुल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे।

वो अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब वो चोटिल होने की वजह से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जाएगा। हालांकि अब उनकी जगह किसको टीम में शामिल किया जाता है इसको लेकर काफी लोगों के मन में सवाल है।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार का मानना है कि राहुल विकल्प में बिल्कुल भी नहीं थे क्योंकि इंग्लिश परिस्थितियों में विकेटकीपिंग करना इतना आसान नहीं है। साथ ही उनका मानना है कि भारतीय प्लेइंग XI में इशान किशन को शामिल करना चाहिए।

आपको एक ऐसा विकेटकीपर चाहिए जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सके: अमोल मजूमदार

अमोल मजूमदार ने ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘मैंने जो कहा है मैं उसी के साथ रहूंगा। आपको एक ऐसा विकेटकीपर चाहिए जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सके। मेरे लिए राहुल कभी भी विकल्प में शामिल ही नहीं थे। खासतौर पर टेस्ट मुकाबले में। टी-20 और वनडे क्रिकेट में यह ठीक है लेकिन टेस्ट और वो भी इंग्लैंड में जहां गेंद काफी स्विंग होती है वह आपको एक बेहतरीन विकेटकीपर चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘परिस्थिति को देखते हुए जो भी राहुल के साथ हुआ वो बहुत गलत था। लेकिन मैं इशान किशन को टीम में शामिल करना चाहूंगा क्योंकि वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। हम राहुल और भरत के बारे में बात करते हैं क्योंकि ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। लेकिन अगर हम बिल्कुल उनके जैसे खिलाड़ी की बात करें तो इशान किशन सबसे अच्छे विकल्प हैं। इसीलिए वो मेरी टीम में हैं।’

close whatsapp