चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे थे राहुल, पिट रही थी श्रीलंका - क्रिकट्रैकर हिंदी

चिलचिलाती धूप में पसीना बहा रहे थे राहुल, पिट रही थी श्रीलंका

KL Rahul
KL Rahul of India. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जो टीम में सामयिक विकेट कीपर के तौर पर स्थान बनाए हुए हैं केएल राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं राहुल आईपीएल में 2013-14 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके है. वही 2015 में राहुल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेलें है. राहुल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने कैरियर की शुरुआत की और सिडनी में अपने दूसरे टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा.

पिछले साल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 199 रनों की शानदार पारी खेली थी फिलहाल श्रीलंका के साथ हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में राहुल का सस्ते में आउट होना उन्हें काफी परेशान कर रहा है और यही वजह है कि जब तिसरे दिन खेल का सब आनंद ले रहे थे तो वही दूसरी तरफ केएल राहुल मैदान के बाहर नेट पर पसीना बहा रहे थे. राहुल बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के डायरेक्शन में अपनी गलतियों को सुधारने को लेकर घंटों नेट प्रैक्टिस की.

टीम में राहुल के अलाव ओपनिंग के लिए शिखर धवन और मुरली विजय में रेस है फिलहाल टीम में ओपनर के तौर पर शिखर धवन और केएल राहुल अपना स्थान बनाये हुए है. और जहां इस मैच में शिखर धवन की जगह पर मुरली विजय को टीम में स्थान मिला जिसे मुरली ने साबित करते हुए मैच में शतक लगाकर टीम में अपनी स्थान पक्की कर ली है.

ऐसे में जहां अगले मैच में शिखर धवन की टीम में वापसी होनी है वहीं दूसरी पारी के दौरान जहा भारतीय खिलाड़ी मैदान में डटे थे तो वही राहुल चिलचिलाती धूप में प्रेक्टिस कर पसीना बहाकर अगली पारी में टीम को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहते हैं ताकि टीम में अपनी जगह को सुरक्षित रख सके.

close whatsapp