IPL 2022: केएल राहुल की फिटनेस के चलते लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को उठाना पड़ सकता है, नुकसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: केएल राहुल की फिटनेस के चलते लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को उठाना पड़ सकता है, नुकसान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान लोकेश राहुल को चोट लगी थी।

Aakash Chopra and KL Rahul
Aakash Chopra and KL Rahul. (Photo Source: Twitter/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का खुमार 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन के बाद से तेजी से चढ़ने लगा है। इस ऑक्शन में 8 पुरानी फ्रेंचाइजियों के साथ 2 नयी फ्रेंचाइजी भी शामिल हुई थी। सभी फ्रेंचाइजियों ने स्मार्ट खरीदारी कर अपने-अपने दस्ते को मजबूत कर लिया है। नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स ने नीलामी से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में चुना था। लेकिन राहुल IPL 2022 सीजन से पहले ही हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। यह उनकी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी खबर नहीं है।

केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय हैमस्ट्रिंग की चोट लग गयी थी। उसके बाद वह तीसरे एकदिवसीय और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। चोटिल होने के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में भी भारतीय टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे।

29 वर्षीय इस खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बताया कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की फिटनेस को लेकर कुछ मुद्दे ऐसे हैं जो टीम प्रबंधन को चिंतित कर सकते हैं। केएल राहुल के अलावा भारतीय आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी चोटों से जूझ रहे हैं। हालंकि सुंदर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का हिस्सा थे। लेकिन मेहमान टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।

“केएल राहुल की फिटनेस को लेकर लखनऊ के पसीने छूट रहे होंगे”- आकाश चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर को पूरे श्रीलंकाई सीरीज से बाहर कर दिया गया है। सवाल जरूर पूछे जायेंगे कि केएल राहुल की फिटनेस को लेकर आखिर दिक्कत क्या है। वहीं इससे उनकी IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के भी पसीने छूट रहे होंगे। वॉशिंगटन सुंदर भी पहले भी अनफिट होने की समस्या के चलते बाहर थे और अब एकबार फिर से उनके साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

वॉशिंगटन सुंदर को लेकर चोपड़ा ने कहा कि “उसको कोविड था फिर वह घायल हो गया, हमने उसे पिछले आठ महीनों में खेलते नहीं देखा है। वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए थे और उसके बाद हमने उन्हें शायद ही कभी खेलते हुए देखा हो, बस कुछ ही मैच इधर-उधर। अब वह फिर से वह अनफिट होने के चलते वह बाहर हो चुके हैं।

close whatsapp