IPL 2024: जाने आखिर क्यों KKR के खिलाफ RCB एक खास 'ग्रीन जर्सी' पहने हुए खेल रही है मुकाबला? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: जाने आखिर क्यों KKR के खिलाफ RCB एक खास ‘ग्रीन जर्सी’ पहने हुए खेल रही है मुकाबला?

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया।

KKR vs RCB (Pic Source-X)
KKR vs RCB (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, आरसीबी कोलकाता के खिलाफ एक स्पेशल ग्रीन जर्सी में खेल रही है।

दरअसल आईपीएल के हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मैच में ग्रीन जर्सी पहनते हैं। आरसीबी 2011 से हर सीजन ‘ग्रीन किट’ में नजर आई है और उन्होंने इसका नाम ‘गो ग्रीन’ रखा है। यह उनकी तरफ से एक शानदार जागरूकता अभियान है जिसके तहत वो अधिक से अधिक पेड़ लगाते हैं और वातावरण को शुद्ध करते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खेले जा रहे हैं मैच में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।

यह जर्सी Recycled कचरे से बनाई गई है और इसे आम तौर पर दोपहर के मैच में पहना जाता है। यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आरसीबी ने इस खास कपड़े को पहनने का फैसला किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें से चार में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। आठ अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने 7 मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम ने हार का सामना किया है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंतिम पायदान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए