अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का बिहार से है करीबी रिश्ता
अद्यतन - फरवरी 5, 2018 5:17 अपराह्न
भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देकर वर्ल्डकप को अपने नाम कर लिया है. और इस मैच में एक बिहार के खिलाड़ी अनुकूल राय जो समस्तीपुर के रहने वाले है उन्होंने ने भी अपना जलवा दिखाया साथ ही जिस कप्तान की कप्तानी में इस मैच को खेला गया पृथ्वी शॉ उनका बिहार से करीबी रिश्ता है. और पृथ्वी के रिश्तेदार अभी भी बिहार में कटपीस दुकान चला रहे है.
अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का परिवार बिहार के गया के रहने वाले है और पृथ्वी के दादा गया के मानपुर के शिवचरण इलाके में बालाजी कटपीस के नाम से एक कपड़े की दुकान चलाते है. पृथ्वी के दादा अशोक गुप्ता पृथ्वी की इस कामयाबी पर काफी खुश है और लोग उनके घर जाकर उन्हें बधाई दे रहे है.
पृथ्वी शॉ के दादा अशोक गुप्ता ने बताया कि उनका एक ही बेटा है जिनका नाम पंकज गुप्ता है पंकज नौकरी करने के लिए मुंबई चले गए थे और वही उन्होंने अपना घर बसा लिया है. वही हाल ही जब पृथ्वी के दादा मुंबई ईलाज कराने गए थे तभी पृथ्वी ने उन्हें बताया था कि उन्हें कप्तान बनाया गया है. और उस वक्त दादा ने पृथ्वी को आशीर्वाद देते हुए कहा था जाओ वर्ल्डकप जीत कर आओ. पूरी दुनिया मे तुम्हारा नाम रौशन होगा. अब पृथ्वी के दादा कहते है अब मुझे अपने पोते पर गर्व है.
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार जीत कर ली है. और फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत ने 217 रनों का टारगेट पूरा 40 ओवर के अंदर ही पूरा कर लिया और पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 45.2 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया था. और इस तरह भारतीय अंडर-19 टीम चौथी बार इस खिताब को अपने नाम किया है.