World Cup 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बुरी हालत का ये है सबसे बड़ा कारण! स्टार ऑलराउंडर नहीं कर पा रहा है प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बुरी हालत का ये है सबसे बड़ा कारण! स्टार ऑलराउंडर नहीं कर पा रहा है प्रदर्शन

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी हार हुई है। 

Australia cricket team (Image Credit- Twitter)
Australia cricket team (Image Credit- Twitter)

पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरूआत जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब रही है। बता दें कि टीम ने अभी तक दो मुकाबले में खेले हैं, जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।

कंगारू टीम इन दो मैचों के दौरान खेल के तीनों में विभागों में विपक्षी टीम के काफी पीछे नजर आई है, फिर चाहे वह गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो या फील्डिंग। ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से हराया, तो वही आज 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार (134 रन) का भी सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर, ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं, फिर चाहें वह मिचेल मार्श हो, ग्लेन मैक्सवेल या मार्कस स्टोइनिस। अभी तक इन तीनों ने ही अपने प्रदर्शन से निराश किया है।

ये है ऑस्ट्रेलिया की हार का सबसे विलेन!

तो वहीं आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी और आईपीएल में अपनी पावरहिटिंग व लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर मार्कस स्टोइनिस साल 2019 वर्ल्ड कप से एक बार भी 50 से अधिक का स्कोर नहीं बना पाए हैं। और यह ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन ना कर पाने का एक सबसे बड़ा कारण भी है।

दूसरी ओर, अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की पाॅइंट टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया अपने मैच अगले मैच में श्रीलंका का सामना करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 16 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को भी हारती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की राह और मुश्किल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- AUS vs SA: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का हाल बेहाल, साउथ अफ्रीका ने 134 रनों से रौंदा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए