'जर्सी नंबर 32 के साथ इशान किशन का है स्पेशल कनेक्शन'- खुद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जर्सी नंबर 32 के साथ इशान किशन का है स्पेशल कनेक्शन’- खुद विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किया खुलासा

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक इशान किशन ने 126 गेंदों में लगाया है।

Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)
Ishan Kishan (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और पाॅकेट साइज डाइनामाइट के नाम से मशहूर इशान किशन ने बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि इस समय किशन को ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में लगातार टीम इंडिया में मौके दिए जा रहे हैं और इन मौकों को वह दोनों हाथों से लकप भी रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल में किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था और इस लिस्ट में वह भारतीय टीम के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा के साथ एलीट लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

तो वहीं आपको याद हो कि किशन भारत के लिए 32 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही बात दें कि ये नंबर उनका पहली पसंद नहीं था, वे किसी और नंबर की जर्सी चाहते थे। लेकिन अब उन्होंने इस राज से खुद पर्दा उठाते हुए बताया है कि वह क्यों 32 नबंर की जर्सी भारत के लिए पहनते हैं।

जर्सी नंबर 32 के साथ क्या है इशान किशन का कनेक्शन?

बता दें कि आज 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इशान किशन अपने 32 नंबर जर्सी के बारे में बताने के साथ-साथ व्यक्तिगत जानकारी भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में इशान किशन ने कहा कि, मैं पहले 23 नंबर की जर्सी लेना चाहता था पर मुझे वो नहीं मिली क्योंकि कुलदीप यादव ने उसे पहले से लिया हुआ था और मुझे कोई और नंबर चुनने को कहा गया। तो इसके बाद मैंने अपनी मां को फोन किया और उन्होंने मुझसे कहा कि 32 और मैंने इसके बाद उनसे कोई भी सवाल नहीं किया और इस नंबर की जर्सी के लिए गया।

बता दें कि 23 नंबर को आगे-पीछे करके लिखा जाए तो यह 32 नंबर बनता है। शायद इसी वजह से किशन की मां ने उन्हें इस नंबर की सलाह दी होगी। साथ ही आपको बता दें कि किशन के क्रिकेट आइडल एमएस धोनी हैं और उन्हें जैपिनीज़ खाना बहुत पसंद है।

देंखे वीडियो 

close whatsapp