IPL 2024: टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला बना KKR vs DC मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट, पावरप्ले में ही बिखर गया था दिल्ली का टाॅप ऑर्डर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला बना KKR vs DC मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट, पावरप्ले में ही बिखर गया था दिल्ली का टाॅप ऑर्डर

कोलकाता ने दिल्ली पर 7 विकेट से आसान जीत हासिल की है।

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)
Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 का 47वां मैच आज 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डंस पर केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से एक आसान जीत हासिल की है।

KKR के खिलाफ खराब फैसले की वजह से हारी DC

दूसरी ओर, इस जीत के बाद केकेआर आईपीएल 2024 की पाॅइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साथ ही इस स्पिन फ्रेंडली पिच पर टाॅस के समय ऋषभ पंत का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, मैच का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। दिल्ली पहली बार इस सीजन ईडन गार्डंस पर मैच खेल रही थी, और मैदान पर पंजाब ने इससे पहले 261 रनों का पीछा किया था।

इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत टाॅस जीतकर, गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नए विकेट पर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए पिछले दो मैचों में जीत का मूलमंत्र रहा था। लेकिन इस मैच में पंत और कैपिटल्स मैनेजमेंट का यह फैसला बुरी तरह फेल साबित हुआ।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 153 रन ही बना पाई। तो वहीं टीम ने पावरप्ले में ही अपने टाॅप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। चौथे ओवर तक पृथ्वी शाॅ (13), जैक फ्रेजर मैकगर्क (12) और शे होप (6) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे।

तो वहीं जल्दी विकेट गिरने के बाद क्रीज पर 27 रन बनाकर नजर जमा चुके, पंत ने भी बल्लेबाजी में थोड़ी जल्दबाजी दिखाई। पंत 11वें ओवर की पहली गेंद पर वरुण चक्रवर्ती को बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में आउट हुए। इस समय दिल्ली का स्कोर 93 रन था। पंत और अक्षर पटेल (15) इस समय अपनी धीमी साझेदारी को आगे बढ़ाते, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।

लेकिन अपने खराब फैसले और खराब बल्लेबाजी के चलते आज दिल्ली को केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना पड़ा है। दिल्ली से मिले 154 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं यह दिल्ली के 11 मैचों में छठी हार है। दिल्ली इस समय 10 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है।

close whatsapp