IPL 2024: रोहित, सूर्या का फेल होना रहा LSG vs MI मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट, पावरप्ले में ही बिखर गया था मुंबई का टाॅप ऑर्डर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: रोहित, सूर्या का फेल होना रहा LSG vs MI मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट, पावरप्ले में ही बिखर गया था मुंबई का टाॅप ऑर्डर

लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की है।

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच जारी IPL 2024 का 48वां मैच आज 30 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है।

लखनऊ की यह जारी आईपीएल सीजन में कुल छठवीं जीत है। इस जीत के साथ वे पाॅइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, मैच में लखनऊ ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की, लेकिन अगर मुंबई 160 रनों का कुल स्कोर LSG के सामने जीत के लिए रखने में कामयाब रहती, तो शायद उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती थी।

हालांकि, इस मैच का टर्निंग प्वाइंट टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली, मुंबई इंडियंस की पावरप्ले में खराब बल्लेबाजी रही। टीम की टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी पावरप्ले में ही बिखर गई थी। 5.2 ओवर तक टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (4), सूर्यकुमार यादव (10), तिलक वर्मा (7) और हार्दिक पांड्या बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन वापिस लौट चुके थे।

मुंबई के बल्लेबाजी क्रम में टाॅप 5 में से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वो तो अंत में नेहाल वढेरा के 46 और टिम डेविड के 18 गेंदों में बनाए गए 35* रनों की पारी के दम पर, मुंबई लखनऊ के सामने जीत के लिए 145 रनों का टारगेट रखने में कामयाब रही थी।

IPL 2024 की प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई मुंबई इंडियंस

मुकाबले में मुंबई से मिले 145 रनों के टारगेट को लखनऊ ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 28 तो मार्कस स्टोइनिस ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही इस मुकाबले में हार के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम की यह टूर्नामेंट में 7वीं हार है। मुंबई इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 9वें नंबर पर मौजूद है।

close whatsapp