IPL 2025: CSK का टॉप ऑर्डर हुआ फेल जानें क्या रहा DC के खिलाफ मैच का टर्निंग पॉइंट । CricTracker Hindi

IPL 2025: CSK का टॉप ऑर्डर हुआ फेल, जानें क्या रहा DC के खिलाफ मैच का टर्निंग पॉइंट

इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से अपने नाम किया।

Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)
Ruturaj Gaikwad (Pic Source-X)

आज यानी 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में शानदार मैच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

केएल राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 21 रन की पारी खेली। युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ने 20 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 24* रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से घातक तेज गेंदबाज खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे निराशाजनक बात यह रही कि उनके लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही चेन्नई के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। सिर्फ टॉप ऑर्डर नहीं नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर ने भी काफी खराब बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

चेन्नई का टॉप ऑर्डर हुआ दिल्ली के खिलाफ फेल

मेजबान की ओर से रचिन रवींद्र सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड पांच रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉनवे ने भी सिर्फ 13 रन ही बनाए। चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत नहीं कर पाई और अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। यही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

विजय शंकर ने 69* रन की पारी खेली, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 30* रन का योगदान दिया। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विपराज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके।

close whatsapp