जानें कौन है Sadeera Samarawickrama? जिन्होंने जारी एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें कौन है Sadeera Samarawickrama? जिन्होंने जारी एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

लंका प्रीमियर लीग 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन समरविक्रमा ने

sadeera samarawickrama (Image Credit- Twitter)
sadeera samarawickrama (Image Credit- Twitter)

आज 9 सितंबर को जारी एशिया कप 2023 का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंकाई टीम के लिए सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) नाम का खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा है।

साथ ही बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की ओर से समरविक्रमा ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 93 रन भी बनाए। तो वही समरविक्रमा की इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 258 रनों का मजबूत टारगेट भी रखा। साथ ही समरविक्रमा ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

आखिर कौन है सदीरा समरविक्रमा

बता दें कि सदीरा समरविक्रमा एक श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन को देखकर समरविक्रमा की तुलना टी दिलशान से भी होने लगी है।

गौरतलब है कि समरविक्रमा का जन्म 30 अगस्त 1995 को श्रीलंका के कोलंबो में हुआ और क्लब क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने के बाद वह 2014 में श्रीलंका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे। इसके साथ ही वह श्रीलंका के लिए अंडर-19 भी खेल चुके हैं। कुशल मेंडिस ने भी समरविक्रमा के साथ काफी जूनियर क्रिकेट खेला है।

दूसरी ओर, घरेलू क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते समरविक्रमा ने अक्टूबर 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ तीनों फाॅर्मेट डेब्यू किया। हालांकि, इसके कुछ समय बाद वह खराब प्रदर्शन के चलते नेशनल टीम से बाहर हो गए, लेकिन लंका प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने 9 मैचों में 241 रन बनाए। साथ ही कई मौकों पर अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी के बूते अपनी टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स को कई मैच जिताए।

तो वहीं घरेलू और एलपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें एक बार फिर नेशनल टीम में मौका मिला और वह जारी एशिया कप 2023 में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि वह अब तक श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट, 20 वनडे और 9 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया कैसी होगी टीम इंडिया के रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी