भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
कौन है ये जितेश शर्मा, जो संजू सैमसन के टी20 करियर पर ग्रहण लगाने का कर सकता है काम
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए पिछले दो सीजन से धमाका कर रहे हैं जितेश
अद्यतन - Dec 2, 2023 2:09 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बहुत ही कम समय में टी20 क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है। सबसे पहले घरेलू क्रिकेट, उसके बाद आईपीएल और अंत में टीम इंडिया के लिए भी जितेश का बल्ला बोल रहा है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में हुए चौथे टी-20 मैच में जितेश शर्मा ने अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मुकाबले में जितेश ने 19 गेंदों में 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरी ओर, जितेश शर्मा के बाद अब संजू सैमसन की टी20 लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि संजू को वैसे ही बहुत ही कम मौके भारत के लिए खेलने के लिए मिलते हैं और अब जितेश एक हार्ड हिटर के रूप में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना नाम बनाते हुए जा रहे हैं। इसके अलावा संजू को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑल फाॅर्मेट सीरीज में सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली है।
टी-20 में एक बार फिर भारतीय मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टी-20 टीम में जगह दी है। अगर भारत के अलावा जितेश साउथ अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो शायद ही अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में संजू सैमसन को जगह मिले।
जितेश शर्मा के क्रिकेट करियर पर एक नजर
बता दें कि महाराष्ट्र रीजन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 30 वर्षीय जितेश शर्मा ने साल 2012-13 कूच बिहार ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन कर, विदर्भ की सीनियर टीम में जगह बनाई थी। तो वहीं साल 2016 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उन्हें अपने आईपीएल डेब्यू के लिए करीब 6 साल का इंतजार करना पड़ा।
गौरतलब है कि जितेश ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था। तो वहीं पिछले सीजन में वह मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में 49* रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर सेलेक्टर्स की नजर आए, और इसके बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया।
आईपीएल में जितेश ने 26 मैचों में 25.86 की औसत से 543 रन बनाए हैं। तो वहीं इस दौरान जितेश ने कई शानदार कैमियो पारी खेली, जिसमें उनकी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी का नजारा फैंस को देखने को मिला। विदर्भ के लिए जितेश ने 54 टी-20 मैचों में 141.83 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 1329 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- मैं सिर्फ Rinku Singh की बल्लेबाजी के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज देख रहा हूं: आंद्रे रसेल
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो