IPL 2024: जाने PBKS के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में CSK की ओर से क्यों नहीं खेल रहे हैं मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: जाने PBKS के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में CSK की ओर से क्यों नहीं खेल रहे हैं मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे?

पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Tushar Deshpande and Matheesha Pathirana (Image Credit- Twitter X)
Tushar Deshpande and Matheesha Pathirana (Image Credit- Twitter X)

जारी IPL 2024 का 49वां मैच आज 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि चेपाॅक स्टेडियम में जारी इस मैच में पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ टाॅस जीतकर, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हालांकि, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी, मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये खिलाड़ी इस मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे हैं? तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं:

तो इस वजह नहीं खेल रहे हैं मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे

बता दें कि टाॅस के समय पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना के ना खेलने को लेकर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि पथिराना को निगल इंजरी है, इस वजह से वे मैच में नहीं खेल पाएंगे। तो वहीं तुषार को लेकर कहा कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं।

इस वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं है। मुकाबले में पथिराना को रिचर्ड ग्लीसन रिप्लेस करने वाले हैं, जिनका आज डेब्यू आईपीएल मैच है, तो तुषार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज्वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी।

पंजाब किंग्स (PBKS)

जाॅनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विदवत कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।

close whatsapp