भरत अरुण अभी भी विराट कोहली की चापलूसी करने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

भरत अरुण अभी भी विराट कोहली की चापलूसी करने में लगे हुए हैं

विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से हैरान हूं- भरत अरुण।

Virat Kohli and Bharat Arun. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Bharat Arun. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण और विराट कोहली के बीच अच्छी तालमेल थी, दोनों ने ही कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ भी की है। अब भरत अरुण भारतीय टीम से अलग हो चुके हैं, तो विराट के पास हर फॉर्मेट की कप्तानी जा चुकी है । वहीं भरत अरुण ने विराट को लेकर खुलकर बयान दिया है और उनके खेल को लेकर भी बोला है।

भरत अरुण तो कोचिंग के साथ-साथ भविष्यवाणी भी करते हैं

इस वक्त हर कोई विराट को लेकर बयान दे रहा है, उनकी कप्तानी छोड़ने से लेकर फॉर्म तक पर हर कोई अपनी राय साझा कर रहा है। बीते 5 महीने कोहली के लिए काफी खराब हर हैं, कुछ-कुछ समय के अंतराल के बीच कोहली के हाथ हर फॉर्मेट की कप्तानी निकल चुकी है। साथ ही विराट ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक साल 2019 में लगाया था, उसके बाद से उनके बल्ले से 100 नहीं निकला है। जिसके बाद से हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है, तो कुछ लोग उनका बचाव भी करने में लगे हैं।

*विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने से हैरान हूं- भरत अरुण।
*भरत अरुण ने कहा-विराट काफी साल कप्तानी कर सकते थे।
*विराट में कप्तानी करने को लेकर काफी पेशन था- भरत।
*भरत अरुण के मुताबिक कप्तानी के दौरान काफी प्रेशर होता है।

शमी ने किया था विराट का बचाव

दूसरी ओर विराट कोहली को लेकर हाल ही में मोहम्मद शमी ने बयान दिया था, जिसमें शमी ने उन लोगों पर निशाना साधा था जो विराट की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना कर रहे थे। शमी ने कहा था कि हर बार शतक लगाना जरूरी नहीं होता है और विराट इस दौरान कई 50 प्लस पारियां खेली है। साथ शमी ने कहा था कि विराट गेंदबाजों वाले कप्तान थे और हमें आजादी के साथ गेंदबाजी करने का पूरी मौका देते थे। वहीं अभी तक नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं हुआ, साथ ही इसे लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं।

close whatsapp